■ उद्यानिकी विभाग के अफसरों से हुई चर्चा.. उत्पादन बढ़ाने सुझाये किसानों को उपाय.
■ महोरा गौठान पहुंचकर स्व सहायता समूह की महिलाओं से की बातचीत.. जानी समस्या.
कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़ )हिमांशु डिक्सेना:– बिलासपुर सम्भाग के संभागायुक्त डॉ संजय अलंग आज जिले के दौर पर है. बिलासपुर से रवाना होकर कमिश्नर श्री अलंग पोंड़ी-उपरोड़ा खण्ड के महोरा स्थित आदर्श गौठान पहुंचे. उन्होंने यहां खाद्य निर्माण, वनोपज संग्रहण, लघु उद्योग के तहत सामानों का निर्माण, गौधन न्याय योजनांतर्गत की जा रही गोबर खरीदी, गौठान में उपकरण और मशीनरी उपलब्धता, पशुओं के लिए शेड निर्माण और स्वसहायता समूहों के लिए वर्क शेड के निर्माण, चारागाह और सामूहिक बाडिय़ों में फेंसिंग, भण्डारण कक्ष, पशु चिकित्सा कक्ष व पानी की व्यवस्था का जायजा लिया.
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधी चर्चा की. उन्होंने स्व सहायता समूह की महिलाओं से बात करते हुए उनके आय की व्यवस्था, उनकी सुविधाये और गौठान संचालन में आ रही दिक्कतों के बारे में भी जानकारी ली. चर्चा में महिलाओं और ग्रामीणों ने गौठान के इंतजाम में अपनी संतुष्टि जाहिर की साथ कई अन्य आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराये जाने की मांग की. इसी तरह डॉ अलंग ने अमझर गांव पहुंचकर यहां उद्यानिकी से जुड़े अफसर, कर्मचारियों और हितग्राहियों से चर्चा की. इसके अलावा मनरेगा के तहत कराये जा रहे काम, वनमण्डल द्वारा निर्मित हो रहे ग्रेवियन का भी निरीक्षण किया. ग्रामीणों ने कमिश्नर से क्षेत्र में बंदरो के उत्पात मचाये जाने और फसलों को नुकसान पहुंचने की शिकायत की. इस पर संभागायुक्त ने उन्हें कई उपाय बताये जिससे बन्दर और अन्य वन्यजीवों से फसलों का नुकसान कम से कम हो.
बिलासपुर संभागायुक्त के निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर किरण कौशल, एसडीएम पोंड़ी उपरोड़ा संजय मरकाम, जनपद पंचायत पोंड़ी-उपरोड़ा के सीईओ व्ही के राठौर व अन्य प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे. इस मुआयने के बाद डॉ अलंग जिला मुख्यालय कोरबा के लिए रवाना हो गए.