कटघोरा : शिक्षा विभाग में कार्यरत मिठाई लाल यादव हुए सेवानिवृत्त.. बीईओ की पहल पर पेंशन निर्धारण का मिला शीघ्र लाभ.

कोरबा/कटघोरा 28 मार्च 2024 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा विकासखण्ड शिक्षा विभाग में संलग्न कार्यरत मिठाईलाल यादव आज 28 मार्च को पूरे गरिमा मय कार्यक्रम के साथ ही सेवा निवृत्त हो गए। बतादें की शिक्षा विभाग में कार्यरत मिठाईलाल यादव की पदस्थापना बल्गीखार के माध्यमिक शाला में भृत्य के पद पर थी, वे अभी कटघोरा ब्लॉक शिक्षाधिकारी कार्यालय में संलग्न थे। उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख 31 मार्च थी। लेकिन सेवानिवृत्त मिठाईलाल यादव का पेंशन निर्धारण पूर्ण होने तथा लगातार 3 दिनों के अवकाश को लेकर आज 28 मार्च को ही एक गरिमामय कार्यक्रम में ब्लॉक शिक्षाधिकारी आई पी कश्यप के आतिथ्य में व शिक्षा विभाग के समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति में मिठाईलाल यादव को ससम्मान विदाई दी गई। इस अवसर पर बीईओ आई पी कश्यप ने सेवानिवृत्त कर्मचारी मिठाईलाल यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कर्मचारी के सेवानिवृत्ति के8 विदाई होने से सभी स्टाफ के कर्मचारियों का मन उद्वलित हो जाता है। निश्चित तौर पर ऐसे कर्मचारी आज के युवा पीढ़ी के लिए एक मिसाल साबित होते हैं। इनकी मेहनत, समयसीमा पर अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहना व पूरी लगन से सभी के दिये गए कार्यों को पूरा करना अपने आप मे एक प्रेरणा लोगों के लिए साबित होती है।

बीईओ की तत्परता से पेंशन निर्धारण का मिला तत्काल लाभ

शासकीय कर्मचारियों की सेवानिवृत्ती तो समय पर हो जाती है लेकिन शासन से मिलने वाला जीवन पर्यंत तक पेंशन का लाभ मिलने में काफी समय लग जाता है। लेकिन ब्लॉक आफिस में संलग्न मिठाईलाल यादव को ब्लॉक शिक्षाधिकारी आई पी कश्यप की तत्परता से उन्हें पेंशन निर्धारण का लाभ तत्काल मिलना सम्भव हो पाया। बीईओ कश्यप की इस पहल निश्चित तौर पर आने वाले समय मे सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों को इसका लाभ मिल सकेगा।