कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़): कटघोरा थानांतर्गत सुतर्रा के ग्रामीण व जनप्रतिनिधि कटघोरा थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है कि सुतर्रा निवासी श्रीकांत जायसवाल उर्फ टाइगर जोकि लगभग 4 वर्ष पूर्व इसने अपना धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म को अपना लिया है. अभी कुछ माह से श्रीकांत जायसवाल द्वारा शराब पीकर गाँव में हिन्दू देवी देवताओं को उखाड़ फेंकने की धमकी देते रहता है जिसकी वजह से क्षेत्र के लोगों की आस्था पर कुठाराघात किया जा रहा है तथा अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है.
ग्रामीणों ने बताया कि दिनांक 25 सितंबर को शाम 7 बजे श्रीकांत जायसवाल शराब पीकर मुख्य मार्ग पर स्थित वीडियो तालाब पर बने शिव मंदिर में घुस कर शिवलिंग को लात घुसे मारते हुए गंदी गंदी गाली देने लगा तथा शिव लिंग को उखाड़ने का भरसक प्रयास भी किया. हल्ला सुनकर स्थानीय निवासी विनय जायसवाल व अभिषेक डिक्सेना मौके पर पहुंचे तो उनके मना करने पर उक्त युवक द्वारा उनके साथ भी गाली गलौज तथा मारपीट करने लगा साथ ही पूरे गाँव को गाली गलौज करने लगा.
ग्रामीण इसकी शिकायत लेकर पूर्व विधायक पाली तानाखार राम दयाल उइके तथा ओम प्रकाश डिक्सेना के साथ कटघोरा थाना पहुंचे जहां उन्होंने थाना प्रभारी नवीन देवांगन को शिकायत पत्र देते हुए घटना का पूरा वृतांत बताया. थाना प्रभारी ने अपने उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन पर टीम गठित कर उक्त युवक श्रीकांत जायसवाल की खोजबीन कर उसे गिरफ्तार कर 151 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है.
इस घटना की शिकायत करने कटघोरा थाना पहुंचे पूर्व पाली तानाखार विधायक राम दयाल उइके, ओम प्रकाश डिक्सेना, पीतांबर डिक्सेना, चुन्नीलाल, राम सिंह, श्री राम, अजय जयसवाल, मनोज जयसवाल, कृष्ण कुमार श्रीवास, विनोद शर्मा, गौरी शंकर, गोपाल सिंह मरकाम, कमलेश, राहुल, शिवकुमार, धनेश्वर, चतुर सिंह मरकाम, जयपाल सिंह, ज्ञानचंद, मनीराम यादव, विनोद डिक्सेना, राम रतन, बलदेव सिंह तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे.