कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने किया नगर पालिका दीपका में पौनी पसारी परिसर एवं शासकीय प्राथमिक शाला का लोकार्पण..


कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय :- आज नगर पालिका परिषद दीपका के वार्ड क्रमांक 1 नागिनझोरखी में खनिज न्यास मद (ग्यारह लाख) से निर्मित प्राथमिक शाला भवन एवं वार्ड क्रमांक 13 में राज्य प्रवर्तित योजना के अंतर्गत पौनी पसारी परिसर (तीस लाख) का लोकार्पण मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं कटघोरा विधायक माननीय श्री पुरुषोत्तम कंवर जी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संतोष दीवान जी एवं वार्ड पार्षद के द्वारा किया गया । लोकार्पण के अवसर पर कटघोरा विधायक ने कहा कि पौनी पसारी परिसर का संचालन होने से सब्जी व्यवसायियों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे जिससे कि वे आत्मनिर्भर हो सकेंगे, जबसे हमारे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार के द्वारा किसान भाइयों और गरीब मजदूरों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अनेक प्रकार के योजनाएं लागू किए एवं सभी किसान भाइयों और गरीब मजदूरों को इन योजनाओं का लाभ समय-समय पर मिल रहा हैं। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि तनवीर अहमद , सांसद प्रतिनिधि पोषक दास महंत, मनोरा लकड़ा ब्लॉक अध्यक्ष दीपका, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता सूरज दास मानिकपुरी, नगर पालिका परिषद दीपका के वरिष्ठ पार्षद रामकुमार सिंह कंवर,गया चंद्रा, अरुणेश तिवारी,राकेश सिंह, निशा बंजारे,संगीता साहू, एल्डरमैन केदार सिंह, कुलदीप तिवारी, अफजल अली, पूर्व पार्षद उत्तम दुबे ,श्रीदेवी नायर, दिलीप सिंह, इस्तेखार अली, विधायक प्रतिनिधि विशाल शुक्ला, तारकेश्वर मिश्रा, महिला प्रदेश सचिव उषा राठौर, जिला महामंत्री प्रशांति सिंह, निशू तिवारी, नितेश शर्मा, दुबे प्रकाश कंवर, रोशन निर्मलकर, रहमान खान, एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी भोला सिंह ठाकुर,मोहम्मद अनीश, विद्यानंद यादव, प्रियदर्शनी सोनी, हेमलाल भारिया एवं कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ता शामिल हुये।