कोरबा/कटघोरा 11 नवंबर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : विकासखंड कटघोरा के ग्राम पंचायत अरदा में विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष मा. श्रीमती शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर, युवक कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष विकास सिंह, विशिष्ट अतिथि कटघोरा जनपद अध्यक्ष श्रीमती लता मुकेश कंवर, जनपद उपाध्यक्ष गोविंद सिंह कंवर उपस्थित रहे।
विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने कहा कि खेलने से हमारे शारीरिक एवं मानसिक विकास में बढ़ोतरी होती है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री गांव के लोगों में छिपी हुई खेल प्रतिभा को सामने लाने का प्रयास कर रही है। छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल के माध्यम से किया जा रहा है, क्योंकि खेलने कूदने की कोई उम्र नहीं होती है । छत्तीसगढ़ में देश के सभी राज्य के लोग निवास कर रहे हैं जो कि आज छत्तीसगढ़ के रंग में रंग गए हैं।
युवा कांग्रेस ग्रामीण ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति व सभ्यता और विशिष्ट पहचान यहां की ग्रामीण परंपराओं और रीति रीवाजों से है। इसमें पारंपरिक खेलों का विशेष महत्व है। परंपरागत रूप से बहुत समय से खेलते आ रहे खेल को शासन द्वारा वैश्विक पहचान दिलाया जा रहा है। पिछले कुछ वर्षों में छत्तीसगढ़ के इन खेलों को लोग भूलते जा रहे थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुरानी संस्कृति को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया है। खेलों को चिरस्थायी रखने, आने वाली पीढ़ी से इनको अवगत कराने के लिए छत्तीसगढ़ियां ओलंपिक खेलों की शुरूआत की गई है। इस खेल को खेल तक न रखते हुए हमारी संस्कृति को आत्मसात करने का साधन बनाएं और आगे बढ़े। छत्तीसगढ़ लोक संस्कृति, लोक परंपरा सदियों से चली आ रही है जिसे आगे बढ़ाया गया है, उसी प्रकार हमारी खेल संस्कृति को भी बहुत आगे तक ले जाना है। छत्तीसगढ़ के ये खेल मनोरंजक होने के साथ साथ स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में इन खेलों से बच्चे, बुजुर्ग व युवा सभी व्यायाम आदि शारीरिक गतिविधियों से जुड़ते हैं
विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर ने कहा कि प्रतियोगिता पहले भी होती थी, लेकिन आज छत्तीसगढ़ सरकार ने इसे छत्तीसगढ़ ओलंपिक का नाम दिया है। महिला घर के चारदीवारी से निकलकर आज छत्तीसगढ़ ओलंपिक में भाग लेकर अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा को सामने ला रही है। गांव में महिला समूह बनने से महिला सशक्तिकरण में बढ़ोतरी हुई है।
समापन कार्यक्रम मे जनपद सदस्य व सभापति मा. शत्रुघन सिंह राज, जनपद सदस्य मा. श्रीमती कांति दीवान, जनपद सीईओ व्ही के राठौर साहब, विधायक प्रतिनिधि डॉ. शेख इस्तियाक, सरपंच श्रवण सिंह , राहुल शर्मा, महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कटघोरा सजन सिंह कंवर, रामगोपाल यादव, राधेश्याम पटेल, प्राचार्य शा उ मा विद्यालय अरदा वी बी तिर्की, खेल प्रभारी श्री अनिल तिवारी, श्री वाय के पांडेय, एस के गौरहा, श्रीमती कामना जाटवर, खगेश निर्मलकर, आर के शिवालय, हरिश्चन्द्र कश्यप, गुलशन निशा, अमरनाथ तारम, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष व सदस्य, शिक्षक-शिक्षिका, सरपंच, सचिव, अन्य जनप्रतिनिधि व ग्राम पंचायत के प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच संचालन श्रीमती मंजुला श्रीवास्तव एवम मंजुषा नायर ने किया।