कोरबा/कटघोरा 20 सितम्बर 2022 (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : दी इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायन्स क्लब से सम्बंधित संश्था लायन्स क्लब कटघोरा छुरी के द्वारा ग्राम पंचायत तानाखार में पाली तानाखार के विधायक मोहित केरकेट्टा के मुख्य आतिथ्य में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर में तानाखार पंचायत के सरपंच राकेश कुमार कंवर व गायडिंग लायन ला अजय धनोंदिया विशिष्टअतिथि के रूप में उपस्थित रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष ला घनश्याम शर्मा के द्वारा किया गया सर्वप्रथम क्लब के सदस्यों के द्वारा मंचस्थ अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया गया ततपश्चात क्लब के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने उपस्थित सभी ग्रामवासी को कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पंचायत में रहने वाले सभी नागरिकों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल सके जिसके लिए क्लब के द्वारा पंचायत में ही निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया.
क्लब द्वारा किये जा रहे कार्य निश्चित ही सराहनीय है
मुख्य अतिथि पाली तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा ने बताया कि निश्चित ही क्लब के द्वारा शहर से दूर दूरस्थ गांव में आकर जो यह स्वाश्थ्य शिविर लगाया गया है निश्चित ही इससे ग्रामवासियों को इसका लाभ मिलेगा। इस बरसाती मौसम में लगातार नागरिक बीमार पड़ते हैं व नागरिकों को इलाज के लिए यहां से शहर जाना पड़ता है। मगर नगर की समाज सेवी संस्था ने गांव में ही आकर इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ शिविर लगाकर नागरिको को सुविधा प्रदान की है निश्चित ही यह सराहनीय पहल है इसके लिए मैं क्लब के सभी सदस्यों को इसके लिए बधाई देता हूं
इस अवसर पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ श्री मति रंजना तिर्की के द्वारा 65 ,दन्त चिकित्सक डॉ सोनू अग्रवाल के द्वारा 75 डाक्टर वर्षा तिग्गा के द्वारा 45 व आयुर्वेदिक मेडिकल अधिकारी डॉ एस एन गिरी के द्वारा 95 ग्रामवासियों व नागरिकों की जांच की गई व जांच उपरांत सभी जरूरत मन्दो को दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई इसके बाद क्लब के द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व उपस्थित सभी डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
क्लब के सदस्य व गरीब परिवार एक साथ मनाते हैं त्योहार
क्लब के गाइडिंग लायन ला अजय धनोंदिया ने बताया कि इसके पूर्व भी पिछले 5 वर्षों से लगातार तानाखार पंचायत के ही ग्राम पचभैया पारा व महतोपारा में सभी त्यौहारों में जाकर क्लब के द्वारा त्योहार के हिसाब से सभी गरीब परिवारों को सामग्री वितरण कर उनके सांथ खुशियां मनाई जाती है
इस अवसर पर सरपंच (तानाखार)राकेश कंवर’ संरक्षक ला राकेश गोयल,ला मनोज अग्रवाल,क्लब के गाइडिंग लायन व माइक्रो केबिनेट चेयरपर्सन ला अजय धनोंदिया,क्लब के अध्यक्ष ला घनश्याम शर्मा,सचिव ला आशीष अग्रवाल,कोषाध्यक्ष ला नरेंद्र अग्रवाल,उपाध्यक्ष ला राकेश पांडेय,ला प्रकाश अग्रवाल,सह सचिव ला अजय श्रीवास्तव,टेमर ला राजुदास दीवान,ला विशाल बंसल,ला मुकेश गुप्ता,ला जितेंद्र अग्रवाल,सहित डाक्टर श्री मति रंजना तिर्की,डाक्टर वर्षा तिग्गा,डाक्टर सोनू अग्रवाल,डाक्टर एस एन गिरी पत्रकार आशुतोष शर्मा,शारदापाल सहित सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव ला आशीष अग्रवाल के द्वारा किया गया