कटघोरा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा थाना पुलिस ने मंगलवार वार्ड 3 निवासी ज्वाला पाल के बच्चे अभय पाल उम्र 4 वर्ष तशाम को घर से बिना बताए निकले मासूम को उसके घर तक पहुंचाया। यह बच्चा घर के बाहर खेलते हुए काफी दूर निकल आया था और अकेले अहिरन नदी के पास घूम रहा था और जोर जोर से रो रहा था। बच्चे को रोता देख पास के दो लड़कों बच्चे से उसकी जानकारी लेनी चाही लरकीं बच्चा बताने में असमर्थ रहा। जब इसकी जानकारी परिजनों ने कटघोरा पुलिस को दी।
कटघोरा थाना प्रभारी नवीन देवांगन ने अपनी टीम को बच्चे की तलाश के लिए रवाना किया। टीम में कटघोरा एसआई माधव तिवारी, प्र. आर. संदीप पांडेय, आर. शिव परिहार खोजबीन करते हुए जब अहिरन नदी के पास पहुंचे तो कुछ लोगों के द्वारा किसी बच्चे के अहिरन नदी के किनारे देखा गया है। तत्काल पुलिस जब बच्चे की तलाश की तो बच्चा अहिरन नदी के पास मिला। और बच्चे से उसके माता पिता व घर के बारे में पूछा। तब पता चला कि वह बच्चा अपने घर से भटक गया है। जिसके बाद कटघोरा पुलिस उसको अपने साथ थाने ले आई और उसके माता पिता को सूचना दी। पिता ज्वाला पाल को इसकी जानकारी मिलते ही वो अपनी पत्नी पूजा पाल के साथ कटघोरा थाना पहुंचे। कटघोरा थाना प्रभारी नवीन देवांगन व पुलिस टीम ने बच्चे अभय पाल को उसके माता पिता को सुपुर्द किया। पिता ज्वाला पाल व उसकी माता पूजा पाल ने कटघोरा पुलिस को धन्यवाद दिया।