कोरबा/कटघोरा 17 फरवरी 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) ‘ कटघोरा नगर के बड़े- बड़े शिवालयों सहित राधासागर स्थित शिव मंदिरों में शनिवार को सुबह से ही शिव भक्तों के लिए पट खुल जाएंगे। शिवरात्रि पर हर-हर महादेव के गगनभेदी जयकारों से शहर शिवमय हो इसके लिए शिवालयों में जोर-शोर से तैयारियां चल रही है.इस बार राधासागर टिंगीपुर शिव मंदिर समिति द्वारा शिव बारात की शोभायात्रा निकाली जाएगी। राधासागर शिवमंदिर के संतोष गुप्ता ने बताया कि मंदिर में स्थापित श्री महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर रूद्राभिषेक, रात्रि में शुभ विवाह का आयोजन किया जाएगा। 18 फरवरी को भव्य शृंगार एवं भंडारा का आयोजन होगा। महाशिवरात्रि के अवसर पर उनके निवास स्थान स्टेट बैंक के सामने अम्बिकापुर रोड से सुबह 8:30 बजे भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जो कटघोरा भृमण कर टिंगीपुर राधासागर स्थित महादेव मंदिर पहुंचेगी। जहाँ भव्य श्रृंगार, रुद्राभिषेक के बाद विशाल भोग भंडारे का आयोजन किया गया है।
सर्वार्थ सिद्धि योग में महाशिवरात्रि
कटघोरा के राजपुरोहित आचार्य राजा महाराज ने बताया कि महाशिवरात्रि पर सुबह 3.55 बजे से शाम तक उत्तराषाढ़ नक्षत्र रहेगा तथा उसके बाद शिव के प्रिय श्रवण नक्षत्र विद्यमान रहेगा। इसके अलावे इस दिन सर्वकामना पूर्ति करने वाला सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है। ऐसे शुभ योग में उमा-महेश्वर की आराधना बहुत ही फलदायी होगी। श्रद्धालु व्रत, पूजा और पाठ के साथ जलाभिषेक व रुद्राभिषेक कर शिव-पार्वती की कृपा पाएंगे । चारों पहर में भोलेनाथ की विधिवत पूजा होगी । श्रद्धालु पूजा के बाद नम: शिवाय, हर हर महादेव, महामृत्युंजय मंत्र का जाप, रुद्राष्टक, शिव पंचाक्षर, शिव तांडव, लिंगाष्टक, बिल्वाष्टक, शिव महिम्न स्त्रोत का पाठ कर अपने आराध्य को प्रसन्न करेंगे।