कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना / कटघोरा : – अप्रैल का सुरवात महीना चल रहा है गर्मी अपने पूरे शबाब पर है, जिससे तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। गर्मी के दिनों में लोगों को सिर्फ सहारा होता है तो बिजली से चलने वाले उपकरणों ,टीवी की लेकिन अगर बिजली ही ना हो तो लोगों में त्राहिमाम मच जाता है। ऐसा ही कुछ हाल कटघोरा में लगातार देखा जा रहा है, जहां बिजली विभाग की लापरवाही साफ झलक रही है। यहां बिजली मानो लोगों से आंख मिचौली का खेल, खेल रही हो, शासन के आदेश के अनुसार घर में रहने वाले बड़े, बच्चे, बुजुर्ग सभी बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगतने मजबूर हैं। एक तरफ शहर से लेकर गांव तक को लॉग डाउन कर दिया गया है, जिससे लोग अपने घर पर ही सीमित हो गए हैं, उनके मनोरंजन एवं रामायण ,दिनचर्या का एकमात्र साधन विद्युत व्यवस्था ही है, लेकिन विभाग इस ओर कोई विशेष रूचि लेती दिखाई नहीं दे रही है। जिससे आम जनमानस में आक्रोश की स्थिति निर्मित होती जा रही है। अब देखने वाली बात होगी कि विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा जनता को राहत दिलाने का प्रयास किया जाता है यह तो आने वाला समय ही तय करेगा….