![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/10/Screenshot_2020-10-09-09-58-38-43.jpg)
कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) हिमांशु डिक्सेना :- कटघोरा थाना क्षेत्र चकचक्वा पहाड़ के समीप मजदूर लेकर ले जा रही एक वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में वैन में सवार मजदूर समेत 6 ड्राइवर मामूली घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसे तेज रफ्तार ट्रक को बचाने के कारण हुआ है। सभी घायलों को नजदीकी सीएचसी में प्राथमिक उपचार कराया, सभी मजदूर एवं ड्राइवर अपने घर के लिए रवाना हो गए
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/10/Screenshot_2020-10-09-09-58-56-54-1024x582.jpg)
दरअसल, घटना के कटघोरा थाना क्षेत्र के चकचक्वा पहाड़ के समीप नजदीक हुई है। जहां सामने की तरफ से तेज गति से आ रहे एक ट्रक से बचाने के चक्कर मे मजदूर से वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है जैसे ही वैन चकचक्वा मोड़ के पास पहुंची तभी अचानक सामने से एक ट्रक आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में वैन पलट गई।
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/10/Screenshot_2020-10-09-10-00-42-93.jpg)
बताया जा रहा है कि वैन में पाच मजदूर सवार थे। इस हादसे में वैन में सवार सभी लोग घायल हो गए। फिलहाल सभी घायल मजदूर का प्राथमिक उपचार छोड़ दिया है।
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)