कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना / पाली:- जिले में कोरोना का दूसरा मामला कटघोरा में सामने आया है।जहाँ के पुरानी बस्ती स्थित मस्जिद में प्रशासन द्वारा क्वारनटाईन किये गए महाराष्ट्र से आए तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों में शामिल एक 16 वर्षीय किशोर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद संक्रमित किशोर को एम्स भेजे जाने के साथ इलाके को सील करने की कार्यवाही प्रशासन ने शुरू कर दी है।कोरबा के बाद कटघोरा में दुसरा कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पाली नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्रा (बंटू) ने नगरवासियों से शासन द्वारा लागू धारा 144 एवं लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने विनम्र अपील किया गया है।नप. अध्यक्ष श्री चंद्रा ने अपने अपील सन्देश में नगर के नागरिकों से कहा है कि बिना किसी जरुरी काम के घर से बाहर कोई भी ना निकले और अगर निकलना जरुरी हो तो कृपया मास्क लगाकर व सेनेटाइजर रखकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एहतियात बरते।क्योंकि कटघोरा से पाली की दूरी लगभग 30 किलोमीटर है और कटघोरा-पाली के मध्य ज्यादा दूरी नही होने व दोनों नगर निवासियों का अपने-अपने काम के सिलसिले में एकदूसरे का संपर्क बना रहने के साथ आनाजाना भी लगा रहता है।इस स्थिति में पाली नगरवासियों को सतर्क रहने के साथ बेहद सावधानी बरतने की आवश्यकता के अलावा शासन के दिशा-निर्देश का पूर्ण रूप से पालन किये जाने सम्बंधित अपेक्षा भी है।उक्त अपील के साथ पाली मुस्लिम समाज प्रमुख से मिलकर यह भी जानकारी ली जा रही है कि कटघोरा मस्जिद में क्वारनटाईन किये गए तब्लीगी जमात का कोई भी सदस्य नगर अथवा इसके आसपास क्षेत्र में अपने समुदाय प्रचार के लिए तो नही आया था? फिलहाल कटघोरा में दुसरा कोरोना संक्रमित पाए जाने पश्चात जिला प्रशासन के साथ नगर पंचायत पाली अमला द्वारा भी शासन के दिशा-निर्देश का कड़ाई से परिपालन के साथ अलर्ट दिख रही है।