कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): कटघोरा नगर वार्ड 10 स्थित मुक्तिधाम साफ सफाई के अभाव की वजह से गंदगी से अटा पड़ा है। यहां नगर पालिका के कर्मचारियों पर कोई दबाव नहीं होने के कारण से वह साफ सफाई में बिलकुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। यह नगर पालिका के उच्चाधिकारियों के लापरवाही का नतीजा है। इस मुक्तिधाम में लगभग 5 वार्डों के लोग अंतिम संस्कार के लिए पहुंचते है जिसमें वार्ड 3, 4, 10, 11, 12 शामिल है। यहां के मुक्तिधाम की हालत पूरी तरह देखरेख के अभाव में गंदगी व जर्जर स्थिति में पहुंव गया है। नगर पालिका में इसकी कई दफा शिकायत के बाद भी नगर पालिका की लचर व्यवस्था के चलते कभी भी कोई उचित कदम नही उठाया गया।
वार्ड 10 के वार्डवासी एवं यहां के युवकों ने आज आपसी सहमति से स्थानीय मुक्तिधाम में जनसहयोग से साफ सफाई की गई तथा जर्जर स्थान के जीर्णोद्धार के कार्य को प्रारम्भ कराया। परिषद क्षेत्र के वार्ड 10 स्थित मुक्तिधाम में रविवार को युवाओं ने स्वच्छता अभियान चलाकर परिसर की सफाई की। वार्ड के युवाओं की एक टोली ने परिसर की साफ-सफाई शुरू की तो देखते ही देखते दर्जनों दूसरे युवा भी वहां पहुंच गये। वार्ड के लोगों ने बताया कि काफी साल पहले मुक्तिधाम की स्थापना की गयी। मुक्तिधाम में नियमित रूप से सफाई कर्मी न होने से मुक्तिधाम स्थिति पूरी तरह अव्यवस्थित हो गई है। इस कारण परिसर में गंदगी का अंबार लगा रहता है। कई बार नगर परिषद को इसकी सूचना भी दी गयी। लेकिन कोई पहल नहीं किया गया। युवाओं ने कहा कि परिसर में चाहरदीवारी नहीं रहने और उबड़ खाबड रहने के कारण यहां दाह संस्कार के लिए आने वाले परिजनों को भारी परेशानी होती है। युवाओं ने नगर पालिका से मुक्तिधाम परिसर में नियमित रूप से सफाईकर्मी की प्रतिनियुक्ति करने की मांग की है।
नगर पालिका के सफाई कर्मचारी उच्चाधिकारियों के निर्देश के अभाव में लगातार लापरवाही बरत रहा है। जिसकी वजह से वार्ड हो या मुक्तिधाम में सफाई की व्यवस्था बिलकुल भी नहीं है। साफ सफाई के अभाव में बेतरतीब नजर आती हैं। मुक्तिधाम पर उंची उंची जंगली घास ने डेरा डाल दिया है, और कई उपयोगशुदा डिस्पोजल सामग्री भी यत्र तत्र बिखरी पडी है। एक स्थाई कर्मचारी के वहां नियुक्त नही होने के कारण अंतिम संस्कार के इन स्थानों पर इस तरह की अव्यवस्था बेहद शर्मनाक है। नगर पंचायत के उच्चाधिकारी अगर इस ओर ध्यान दे तो यहां कि व्यवस्था आसानी से सुधारी जा सकती है।