कटघोरा : भुगतान पाने के लिए ट्रैक्टर मालिक वन विभाग का लगा रहा है चक्कर..



कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा वन मंडल के जटगा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत कुटेशरनगोई में भोले-भाले आदिवासियों को काम करा कर मजदूरी देने के लिए घुमाया जा रहा है शासन से स्वीकृति करा कर राज ग्वालियर पहाड़ के नीचे तालाब निर्माण कराया गया था उस कार्य पर दो ट्रैक्टर सीजी 11 डीए 4553 और सीजी 10 एक्यू 46 56 से काम लिया गया था जिसका भुगतान 2 वर्ष बीतने के बाद आज तक नहीं हुआ है लेकिन जटगा वन परीक्षेत्र में उसी काम को दूसरे बार सुकृति करा कर फिर से कराया गया यह जानकारी ब्लॉक अध्यक्ष असमेर सिंह के द्वारा दिया गया कि पहले का काम का पेमेंट आज तक नहीं हुआ है और उसी काम को दूसरे बार कराया गया उसका भुगतान कर दिया गया या एक जांच का विषय है जांच कराते हुए ट्रैक्टर मालिकों को भुगतान विभाग द्वारा कराया जाए और ट्रैक्टर मालिकों को विभाग का चक्कर ना लगाना पड़े आज तक भुगतान क्यों नहीं किया जा रहा है विभाग द्वारा कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है