कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : सविंधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भारत स्काउट गाइड की कटघोरा की संस्था अटल बिहारी वाजपेयी ओपन रोवर क्रू के तत्वावधान में आज 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे से कटघोरा के शहीद वीर नारायण चौक स्थित रैन बसेरा, हाई स्कूल के पास विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें संकट के समय जरूरतमंदों के लिये रक्तदान महादान मविन सार्थक हो सके।
रक्तदान शिविर में युवक और युवतियों ने दिया सहयोग
उक्त जानकारी देते हुये भारत स्काउट गाइड अटल बिहारी वाजपेयी ओपन रोवर क्रू के संस्था प्रमुख अमित धृतलहरे ने बताया कि उक्त रक्तदान शिविर भारत के संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कटघोरा स्काउट-गाइड, रोवर- रेंजर, पदाधिकारीगण प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आज रक्तदान शिविर में एकता ब्लड बैंक बिलासपुर के सहयोग से यह रक्तदान शिविर सफलता पूर्वक आयोजित किया गया है। आज लगभग 100 यूनिट ब्लड एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। यह रक्त थैलीसीमिया से ग्रसित मरीजों को निःशुल्क प्रदान किया जाएगा।
अटल बिहारी ओपन रोवर क्रु के मुखिया अमित धृतलहरे, क्रांति मित्तल, आशीष उपाध्याय, सौरभ धृतलहरे, दीपक विश्वकर्मा, राहुल नायडू, राम नायक, किशोर दिवाकर, फरीद खान, प्रकाश रजक, विकास, अमन पांडे, हरपाल, सौरभ राठौर, आकाश, हिमांशु, मनराखन, ममता, ऋतु, नीतू, राहत, चित्रिका, कात्यानी, मुस्कान वैशाली, चंचल, ममता, अनित एवं सभी रोवर रेंजर उपस्थित थे