कटघोरा : भारत स्काउट गाइड के बैनर तले विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर रैन बसेरा में कल.. स्वैच्छिक रक्तदान हेतु आगे आने की अपील की.



कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़) : भारत स्काउट गाइड की संस्था अटल बिहारी वाजपेयी ओपन रोवर क्रू के तत्वावधान में कल 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे से कटघोरा के शहीद वीर नारायण चौक स्थित रैन बसेरा, हाई स्कूल के पास विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें संकट के समय जरूरतमंदों के लिये रक्तदान महादान किया जायेगा।

उक्त जानकारी देते हुये भारत स्काउट गाइड अटल बिहारी वाजपेयी ओपन रोवर क्रू के संस्था प्रमुख अमित धृतलहरे ने बताया कि उक्त रक्तदान शिविर कल 14 अप्रैल गुरुवार सुबह 10 बजे से रक्तदान शिविर आयोजित होगा। जिसमें कटघोरा स्काउट-गाइड, रोवर- रेंजर, पदाधिकारीगण प्रतिभाग करेंगे तथा अन्य सहयोगियों से भी अनुरोध है कि रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रतिभाग करें तथा इसकी सूचना मोबाइल नंबर व नाम सहित अंकित कराने का कष्ट करें। क्योंकि जनहित में हम सभी का कर्तव्य है कि हम सभी एकजुट होकर रक्तदान महादान आयोजन को सार्थक बनाएं।

स्काउट्स एंड गाइड्स कटघोरा के भूपेंद्र वर्मा ने कहा कि आपके द्वारा किया गया स्वैच्छिक रक्तदान किसी जरूरतमंद को नई जिंदगी प्रदान कर सकती है। उन्होंने समाज के हर स्वास्थ्य लोगों से जागरूकता का परिचय देते हुए स्वैच्छिक रक्तदान हेतु आगे आने की अपील भी की।

शिविर की व्यवस्था में राहुल नायडू, राम नायक, किशोर दिवाकर, नावेंद्र सिंह, सौरभ धृतलहरे, योगेश बघेल, अमन पाण्डेय, विजय डिक्सेना, प्रकाशमणि रजक, कैलाश यादव, आशीष, अमित यादव, हरपाल, ऋषभ राठौर, जितेंद्र गुप्ता तथा समस्त भारत स्काउट गाइड अटल बिहारी वाजपेयी ओपन रोवर क्रू के सदस्य आदि जुटे हुये हैं।