कटघोरा.भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशमंत्री राजेश यादव ने दर्री थाना प्रभारी श्री रघुनन्दन शर्मा को पाली में मुख्यमंत्री के आगमन दौरान निलंबित करने की निंदा किया है

(जयप्रकाश साहू) कटघोरा — पाली विकासखंड अंतर्गत केराझरिया में आदर्श गोठान का शुभारंभ करने प्रदेश के मुखिया श्री भुपेश बघेल की सभा के दौरान अपने जन्मदिन पर ड्यूटी में तैनात एक निरीक्षक को निलंबित कर लाइन अटैच की सजा तोहफे के रूप में मिली है।निरीक्षक का कसूर इतना था कि वे प्रदेश के मुख्य सचिव सुनील कुजुर को पहचान नही पाए और अपना ड्यूटी निभाते हुए मुख्य सचिव से उनका पहचान पत्र मांग लिया इससे नाराज मुख्य सचिव ने मामले की शिकायत आई जी से कर दी।जिसके बाद निरीक्षक को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया गया।
4 जून को पाली ब्लाक के ग्राम केराझरिया में राज्य सरकार की सुराजी गाँव योजना के तहत नरवा,गरुवा,घुरवा विकास कार्यक्रम के अंतर्गत नवनिर्मित आदर्श गोठान का शुभारंभ तथा अवलोकन करने मुख्यमंत्री मंत्री पँहुचे तेईस सभा के दौरान एंट्री गेट पर दर्री थाना प्रभारी रघुनंदन शर्मा की ड्यूटी लगाई गई थी।प्रदेश के मुखिया की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए।वँहा आने जाने वाले प्रत्येक अधिकारी व व्यक्तियों के आई कार्ड,परिचय पत्र की जांच निरीक्षक द्वारा की जा रही थी।इस जांच के दरमियानएंट्री गेट पर मुख्य सचिव सुनील कुजूर भी पँहुचे थे।जहाँ निरीक्षक उन्हें पहचान नही पाए तथा उनसे भी परिचय पत्र का मांग किया गया।लेकिन सुनील कुजूर मुख्य सचिव ने जैसे ही परिचय निरीक्षक को दिया।निरीक्षक शर्मा में उनसे माफी मांग ली।लेकिन बात यही खत्म नही हुआ।घटना से नाराज मुख्य सचिव द्वारा इसकी शिकायत आईजी से कर दी गई ।जिसके निर्देश पर कोरबा एस पी जितेंद्र मीणा ने ड्यूटी में लापरवाहीबरतने के मामले में कार्यवाही करते हुए निरीक्षक को निलंबित कर लाइन अचेट की सजा दी गई है फिरहाल इस मामले की जांच का जिम्मा कटघोरा एसडीओपी को सौंपा गया है।
भाजयुमो प्रदेश मंत्री राजेश यादव ने निरीक्षक को निलंबित तथा लाईन अचेट की घटना का निंदा करते हुए तत्काल बिना शर्त निरीक्षक को बहाल करने की मांग की है तथा कर्तव्यनिष्ठ निरीक्षक को भाजयुमो द्वारा सम्मान किया जाएगा।