कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : छ्त्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में बेरोजगारी भत्ता देने वादा किया था, जिसे याद दिलाने के लिए सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा कटघोरा एसडीएम कार्यालय का घेराव करने पहुचा। बेरोजगारी भत्ते के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार घेरने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बड़ा आंदोलन शुरू किया है। दोपहर 2 बजे से ही भाजयुमो कार्यकर्ता कटघोरा बस स्टैंड स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचने लगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कटघोरा के युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री रितेश गुप्ता ,पूर्व विधायक व संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन, पूर्व खाद्य आयोग अध्यक्ष ज्योंतिनंद दुबे, भाजयुमों प्रदेश उपाध्यक्ष चिंटू राजपाल, भाजयुमों जिलाध्यक्ष पंकज सोनी, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पवन गर्ग जिला महामंत्री संतोष देवांगन रूप से उपस्थित रहे। रैली निकालकर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन देने के लिए न्यू बस स्टैंड के रास्ते होते हुए कटघोरा एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां भपेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंच कर SDM कौशल प्रसाद देवांगन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा।
दरअसल, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सत्ता आने पर युवाओं को 25 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, जिसे अभी तक अमल नहीं लाया गया है। इस मुद्दे को लेकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बेरोजगार और काॅलेज पढ़ने वाले छात्रों को संगठित कर रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में भाजयुमो पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। यह आंदोलन ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर तक चलेगा। भाजयुमो कार्यकर्ता ने कहा कि 24 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने के लिए प्रदेशभर से एक लाख कार्यकर्ता रायपुर में जुटेगें।
युवाओं को रोजगार और भत्ता दे सरकार: जिलाध्यक्ष
विरोध प्रदर्शन के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पंकज सोनी ने कहा कि अब हालात सामान्य है, सरकार अपना वादा पूरा करे और बेरोजगारी भत्ता दे। युवाओं को उनका हक दिलाने ब्लॉक से लेकर रायपुर तक लड़ाई जारी रखेंगे। पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पवन गर्ग, ज्योतिनंद दुबे, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव पांडेय समेत पूर्व कटघोरा विधायक लखनलाल देवांगन ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ते की घोषणा की थी, घोषणा पत्र के बावजूद भी युवाओं को सरकार बेरोजगारी भत्ता नहीं दे रही है।
युवाओं में है आक्रोश
भायजुमो के प्रभारी व प्रदेश पदाधिकारी चिंटू राजपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने अपने घोषणा पत्र में राज्य के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने और हर साल नए रोजगार के सृजन की बात कही थी। बीते इन सालों में सरकार ने ना ही बेरोजगार युवाओं को भत्ता दिया और ना ही नया रोजगार सृजन किया। जिस कारण राज्य के युवाओं में भारी असंतोष और आक्रोश है।
कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले 10 लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का जो वादा किया था। वह पूरी तरीके से झूठ साबित हुआ है। जिला भाजयुमों के जिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ लोगों को मुर्ख बनाने का काम किया है। इससे प्रदेश के हर वर्ग के लोग परेशान हैं। धरना-प्रदर्शन में कटघोरा भाजयुमों के मण्डल अध्यक्ष समंजीत सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष धन्नू प्रसाद दुबे, अभिषेक गर्ग अजय धनौदिया , एमएस कंवर डागेश्वर शुक्ला , राजेश यादव , विवेक मार्कडेय , जय गर्ग , तुशार साहू , उदय झा ,सतीश झा , देवेंद्र देवांगन , मनोज शर्मा विकेश झा रामप्रसाद कोरोम , संजय शर्मा , उमा शुक्ला , प्रताप मरावी ,बजरंग पटेल , मनोज दुबे , पियुष गर्ग युवा मोर्चा एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।