कटघोरा ब्रेकिंग : 16 हांथीयों का दल पहुंचा मानगुरु पहाड़.. बांगों पंचायत के पचभैय्या पारा में फसलों का किया नुकसान.. वन विभाग हुआ अलर्ट.

कोरबा/कटघोरा 8 सितंबर 2022 ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :कटघोरा वन मण्डल के एतमा नगर वन परिक्षेत्र में 16 हांथीयों का पहुंच चुका है। आज शाम लगभग 8:30 बजे बांगों पंचायत के आश्रित ग्राम पचभैया पारा, चर्रा में किसानों की फसलों में उत्पात मचाने के बाद मान गुरु पहाड़ की ओर आ पहुंचे हैं। वन विभाग को सूचना मिलते ही अलर्ट हो गया है।

16 हांथीयों का दल जब नेशनल हाईवे पार कर रहा थे उसी समय एक बाइक सवार हांथीयों को देख डर की वजह से हड़बड़ा कर गिर गया। हांथी बाइक सवार से महज 10 मीटर की दूरी पर थे। वन विभाग के कर्मचारियों ने आनन फानन में बाइक सवार को तत्काल सुरक्षित वहां से हटाया। और बाकी वाहनों को दूर पर ही रोक दिया गया।

बतादें की पसान रेंज में 23 हांथीयों का दल अपनी पैठ बनाये हुए है। अब एतमा नगर वन परिक्षेत्र में 16 हांथीयों की आमद से वन विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है।