कोरबा/कटघोरा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ )10 अगस्त 2022 : कटघोरा नगर पालिका में नवनियुक्त नवनियुक्त एल्डरमेन असफाक अली को शपथ दिलाया गया. शपथ समारोह के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कौशल प्रसाद तेंदुलकर मुख्य रूप से उपस्थित रहे. SDM तेंदुलकर की मौजूदगी में एल्डरमेन असफाक अली को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. कटघोरा के सांस्कृतिक भवन में एल्डरमैन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. जहां SDM कौशल प्रसाद तेंदुलकर, नगर पालिका सीएमओ ज्ञानपुंज कुलमित्र, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव लखनपाल, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ शेख इश्तियाक, अधिवक्ता अशोक गौराहा, राज जायसवाल, युवा कांग्रेस नेता आकाश शर्मा, शहर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष अरमान सिद्दीकी, साहे आलम, अमान खान मुख्य रूप से एल्डरमेन को शुभकामनाएं देने पहुंचे हुए थे. लेकिन तेज बारिश ने थोड़ा खलल पैदा किया.
बरसते पानी में शपथ ग्रहण
बरसते पानी मे भी कटघोरा SDM कौशल प्रसाद तेंदुलकर ने बड़ी संख्या में उपस्थित आगुंतकों की उपस्थिति में एल्डरमेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. कटघोरा नगर पालिका परिषद के चुनाव के होने के लंबे समय बाद एल्डरमेन की नियुक्ति हुई है। जिसके बाद एल्डरमैन असफाक अली को नियुक्त किया गया है. पार्षदों के द्वारा दायित्व संभालने के बाद अब एल्डरमेन ने भी शपथ ले ली है. कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर के ही प्रयासों से नगर पालिका कटघोरा में एल्डरमेन की नियुक्ति सम्भव हुई है.
लोगों की समस्याओ का निदान उनकी पहली प्राथमिकता
शपथ लेने के पश्चात मीडिया से रूबरू होते हुए नवनियुक्त एल्डरमेन असफाक अली ने बताया की वार्ड की समस्या और उनका त्वरित निदान ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी। वार्डों में सफाई, नाली की समस्या व पानी की समस्या को लेकर वे इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष व नगर पालिका सीएमओ व पार्षदों के साथ बैठकर उचित निर्णय लेकर कार्य योजना तैयार कार्य किया जाएगा। जिससे वार्डों में होने वाली मुख्य समस्या से लोगों को निजात दिलाया जा सके।
कार्यकर्ताओं ने लड्डुओं से तौला एल्डरमेन असफाक को
नगर पालिका के नवनियुक्त एल्डरमेन असफाक अली के शपथ ग्रहण होने के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने असफाक अली को लड्डुओं से तौला। और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बतादें की असफाक अली कांग्रेस के सबसे ऊर्जावान व सक्रिय कार्यकर्ता माने जातें हैं। वे लंबे समय से लोगों की समस्याओं को लेकर उनकी मदद के लिए हमेशा सक्रिय रहे हैं। असफाक अली यूआ कार्यकर्ताओं के सबसे चहेते माने जाते हैं।