कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना / कटघोरा :-. कोरबा जिला एक वनांचल क्षेत्र है ,यहां के भोले-भाले ग्रामीण आसानी से ठगी का शिकार होते जा रहे हैं। ताजा मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम छुरी का है, जहां रहने वाली है लता चौहान, कटघोरा थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि, छुरी की ही महिला सरिता बाई गोंड के द्वारा उन्हें बताया गया कि पूनाराम चौहान बैंक से पर्सनल लोन दिलवाता है, सरिता बाई के झांसे में आकर महिला ने उसे ₹12000 दे दिए जिससे उसके हौसले और बुलंद होते चले गए । शातिर ठग ने छुरी व आसपास के भोले भाले ग्रामीणों को पर्सनल लोन दिलाने व शासकीय कार्यालयों में नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग दो लाख 25 हजार रुपए ठग लिए, जब बहुत दिन हो गए तो महिलाओं ने इसकी शिकायत कटघोरा थाना में की, तब कटघोरा थाना हरकत मे आते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी, और आरोपी आज पुलिस गिरफ्त में है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है..