कटघोरा हिमांशु डिक्सेना -: कटघोरा क्षेत्र के जटगा पुलिस चौकी अंतर्गत बनवार पुल के नीचे सब्जी विक्रेता शिवबालक श्रीवास की कल बंद बोरे में लाश मिली थी।इस अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने चंद घंटों में ही सुलझा लिया है।हत्या किसी और ने नहीं बल्कि शिवबालक की पत्नी ने ही अपने पूर्व पति सहित अन्य लोगों के साथ मिलकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था।पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे मामले में एसडीओपी कटघोरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया।