कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : पोंडी उपरोड़ा के रामपुर (ता) में खुटरीगढ़ से लेकर बायपास मार्ग और नेशनल हाईवे 130 में सड़क किनारे बेजा कब्जाधरियों द्वारा लगातार किये जा रहे अतिक्रमण को लेकर पोंडी उपरोड़ा राजस्व विभाग को शिकायत मिल रही थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए पोंडी उपरोड़ा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरुण खलखो, तहसीलदार के के लहरे , नायब तहसीलदार रवि शंकर राठौर, थाना प्रभारी कटघोरा नवीन देवांगन, उप निरीक्षक माधव तिवारी, राजस्व निरीक्षक रविन्द्र जायसवाल, पटवारी प्रमोद काटले की उपस्थिति में आज पुलिस बल की मौजूदगी में नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमण को अंजाम दे रहे बेजा कब्जाधरियों के मकानों को तोड़ा गया। राजस्व विभाग की इस बड़ी कार्यवाही से आसपास के बेजा कब्जाधरियों में हड़कंप मच गया।
बतादें की कटघोरा के चकचकवा पहाड़ से लेकर चंदनपुर तक नेशनल हाईवे में बेज़ाक़ब्जाधरियों द्वारा लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसकी लगातार सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधियों व पटवारी द्वारा राजस्व विभाग को दी जा रही थी। कई बेजा कब्जाधरियों पर स्टे आर्डर भी लगाया जा चुका था और उन्हें नोटिस भी दिया जा चुका था। लेकिन इन सबके बावजूद भी अतिक्रमण कारियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके थे कि प्रशासन की अवहेलना कर निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा था। आज पोंडी उपरोड़ा राजस्व विभाग द्वारा नोटिस प्राप्त लोगों के अतिक्रमण पर कार्यवाही की गई।
तहसीलदार ने लोगों से की अपील कहा- आगे भी जारी रहेगा अतिक्रमण पर कार्यवाही.
पोंडी उपरोड़ा तहसीलदार के के लहरे ने बताया कि जब से एनएच बना है तब से यहाँ पर रातों रात हो रहे अतिक्रमण की लगातार शिकायत मिल रही थी। अक्सर समाचार के जरिये अतिक्रमण की खबर देखने को मिल रही थी। और एनएच में अतिक्रमण की वजह से आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आय दिन दुर्घटनाएं हो रहीं है। जिसे लेकर आज राजस्व विभाग द्वारा उच्च अधिकारियों तथा पुलिस की मौजूदगी में यह कार्यवाही की गई है। और इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। तहसीलदार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बेजा कब्जा करने से बचें और जिन्होंने अतिक्रमण कर लिया है उन्हें नोटिस दिया जा चुका है। आगामी दिनों में इन भी कार्यवाही की जाने की बात कही।