![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG-20200720-WA0002-1024x472.jpg)
कटघोरा (सेंट्रल छत्तीसगढ़)/साकेत वर्मा:- छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार हरेली पूर्व पर गोधन न्याय योजना का शुभारंभ मान. श्री रतन मित्तल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कटघोरा के द्वारा मणिकंचन केंद्र क्र 01 नेहरू नगर में किया गया, जिसमें आज 20.07.2020 हरेली पूर्व के दिन 04 पशुमालिको से 123 कि.ग्रा गोबर कय कर गोधन न्याय योजना को प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद कटघोरा के अध्यक्ष मान. श्री रतन मित्तल, पार्षद संजय अग्रवाल, मुरली मनोहर साहू, रविंद्र मोहन बघेल तथा अमन अली एवं नरेश देवांगन छुर्रीकला के साथ ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी,उपअभियंता एवं समस्त नगर पालिका कर्मचारी एवं मिशन क्लीन सिटी के तहत कार्यरत सफाई मित्र उक्त अवसर पर उपस्थित रहे।
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG-20200720-WA0003-1024x471.jpg)
गोधन न्याय योजना के तहत श्री रतन मित्तल द्वारा अपने उद्बोधन में कहाँ की महिला स्व सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने 2/- प्रतिकिलो की दर से गोबर कय कर खाद बनाकर 8/- प्रतिकिलो की दर से विक्रय किया जावेगा । गोबर कय करने से जहाँ पशु मालिको को अधिक लाभ मिलेगा वही नगर को स्वच्छ रखने में सहायक होगी।
नगर पालिका द्वारा फसल को मवेशियों से बचाने रोका-छेका कर्यक्रम चलाया जा रहा हैं, इस सम्बंध में पशुपालको का सुर्वे कराया गया हैं जिनका पंजीयन किया जायेगा। पंजीकृत पशुपालक उत्सजिर्त गोबर जो मणिकंचन केंद्र में विक्रय करेंगे तथा नगर या अन्य खेतो में आवारा पशु पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही किया जावेगा, जिससे फसल को पशुओं के चारागाह होने से बचाया जा सकेगा।
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG-20200619-WA0021-684x1024.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)