कटघोरा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : नगर पंचायत छुरी के वॉर्ड न 15 के पूर्व पार्षद होरीलाल चेलकर ने पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व नगर पंचायत CMO अंत राम डिक्सेना पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि उनके निधि से 2 लाख रुपये की राशि फर्जी हस्ताक्षर कर निकाल लिए गए और मेरे द्वारा पूछे जाने से उल्टा अध्यक्ष व CMO द्वारा गाली गलौज किया गया।
होरीलाल ने बताया कि उनके द्वारा इसकी शिकायत जिला कलेक्टर महोदय के पास किया गया था लेकिन आज दिनांक पर्यंत तक कोई कार्यवाही नही हुई है उच्च अधिकारियों से उम्मीद की आस में इधर उधर भटक रहा हूँ.
बतादें की छुरी नगर पंचायत के वार्ड नं 15 के पार्षद होरीलाल चेलकर पर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक देवांगन व CMO अंत राम डिक्सेना के द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर उनके ही पार्षद निधि से 2 लाख रुपये को निकाल कर गबन किया गया है व उनके पूछे जाने पर यह बताया गया कि उनकी राशि को आइडियल फण्ड में जमा होना बताया गया. जबकि उक्त पार्षद द्वारा निधि की राशि से हॉस्पिटल व आंगनबाड़ी में फनीचर व अन्य उपयोग के सामानों को दान देना था लेकिन पूर्व अध्यक्ष अशोक देवांगन व CMO अंतराम डिक्सेना द्वारा छल कर फर्जी हस्ताक्षर से उक्त राशि को गबन कर दिया . पूछे जाने पर अध्यक्ष द्वारा गाली गलौज व जातिगत गाली दो गई. यहॉ जिसकी शिकायत जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक से की गई थी लेकिन अभी तक अध्यक्ष व CMO द्वारा किये गए भृस्टाचार पर कोई कार्यवाही नही हुई है.
पूर्व पार्षद होरीलाल चेलकर ने बताया कि वे भाजपा समर्थित पार्षद रहें है और वर्तमान में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है तथा पूर्व अध्यक्ष अशोक देवांगन कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष रहें है क्या इस वजह से उनकी बातों को अधिकारी मानने को तैयार है क्या इस वजह से होरिलाल चेलकर अभी तक न्याय के लिए भटक रहे है. अब देखने वाली बात होगी कि क्या प्रदेश सरकार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक देवांगन तथा CMO अंतराम डिक्सेना के द्वारा किये गए भृस्टाचार पर क्या कार्यवाही करती है…