कटघोरा : धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस.. कार्यक्रम में शामिल हुआ सर्व आदिवासी समाज.

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : विश्व आदिवासी दिवस के विशेष मौके पर जिले भर में आदिवासी समुदाय द्वारा जिले भर में जुलूस निकालकर अपनी परम्परा और संस्कृति का बखान किया है. आदिवासियों के मूलभूत अधिकारों की सामाजिक, आर्थिक और न्यायिक सुरक्षा के लिए हर साल 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस को मनाया जाता है. ऐसे में जिलेभर में आज विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. कटघोरा में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम पर सीएस पैकरा , केंद्रीय अध्यक्ष कंवर समाज छत्रपाल सिंह कंवर , युवा समिति अध्यक्ष विजय प्रभात कंवर भी शामिल हुए.

कटघोरा नगर में विश्व आदिवासी दिवस भी धूमधाम से मनाया गया. सर्व आदिवासी समाज के लोगों द्वारा कटघोरा के कार्यक्रम स्थल गोंडवाना भवन से कटघोरा के मुख्य चौराहे तक रैली निकालकर शहीद वीर नारायण चौक तक पर माल्यार्पण किया. डीजे पर पारंपरिक धुन बजाते हुए सैकड़ो की संख्या में पदयात्रा रैली निकालकर विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम स्थल गोंडवाना भवन तक पहुँचे. कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक बइगा पुजारियों के द्वारा प्रकृति शक्ति का आहवान करते हुए, भारत के संविधान निर्माताओं के छाया चित्र में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भारतीय संविधान के प्रस्तावना का वाचन कर किया गया. इस दौरान सर्व आदिवासी समाज के लोगों का विशाल समूह मौजूद रहा.

तत्पश्चात प्रमुख वक्ताओं के द्वारा समाज हित में आदिवासी संस्कृति, परंपरा रीति रिवाज, रूढ़ि प्रथा, सवैधानिक हक़, अधिकार के बारे में समाज को बताया गया. इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के प्रमुख छत्रपाल सिंह कंवर, जनपद सदस्य राम प्रसाद कोर्राम, विजय प्रभात कंवर , बीएमओ रुद्रपाल सिंह कंवर, घनश्याम सिंह तंवर कर्मवीर , व गणेश कंवर, जनपद सदस्य रूप सिंह विंध्यराज, नर्मदा बिंझवार व समस्त आदिवासी समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे.