कटघोरा : दो सगी बहने बनीं स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की टॉपर

कोरबा/कटघोरा 12 मई 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूल परीक्षा में कटघोरा की दो सगी बहनों सादिका खान 84.4% और आतिफा खान 92.33% अंक अर्जित कर स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश स्कूल कटघोरा में क्रमशः 12 वीं एवं 10 वीं के टॉपर बन परिवार व शाला का गौरव बढ़ाया। उनकी इस उपलब्धि पर प्राचार्य एवं शाला परिवार ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।
    
विद्यालय में हायर सेकेंडरी परीक्षा में 27 में से 27 विद्यार्थी उत्तीर्ण होकर 100% रहा। जिसमें प्रथम श्रेणी 13, द्वितीय श्रेणी 11 व तृतीय श्रेणी 3 विद्यार्थी रहे। सादिका खान 84.4% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, टंकेश साहू 81.4% के साथ द्वितीय स्थान व लक्ष्मी नारायण पटेल 78% के साथ तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह हाई स्कूल परीक्षा में 49 में से 45 विद्याथियों ने सफलता प्राप्त किया।इस तरह हाईस्कूल का परिणाम 92% रहा। जिसमें प्रथम श्रेणी 29, द्वितीय श्रेणी 15 व तृतीय श्रेणी 1 विद्यार्थी को प्राप्त हुआ। आतिफा खान 92.33 % अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान, नामित कश्यप 92.17%के साथ द्वितीय स्थान व निदा कौसर 91% के साथ तृतीय स्थान पर रहे।

विद्यालय में प्राचार्य एम. एस. कंवर ने उक्त उपलब्धि का श्रेय छात्रों के कड़ी मेहनत के साथ शिक्षकों द्वारा ब्लू प्रिंट आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नों की तैयारी को दिया है।उल्लेखनीय है कि हायर सेकेण्डरी के 27 में से 6 विद्यार्थियों और हाई स्कूल के 45 में से 25 विद्यार्थियों ने अंग्रेजी विषय पर विशेष योग्यता हासिल की है। शाला परिवार द्वारा सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।