कटघोरा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) :-कटघोरा के प्रतिष्ठित राइस मिल व्यवसाई प्रशांत अग्रवाल के परिसर में घुस कर उनसे मारपीट करने वाले आरोपियों पर कटघोरा पुलिस द्वारा धारा 452, 323, 294, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशांत अग्रवाल बाबा फूड प्रोडक्ट राइस मिल का संचालन करता है कटघोरा में ही निवास करने वाले राहुल धनोदिया एवं विकास धनोदिया पिता जगदीश धनोदिया द्वारा दिनांक 5 फरवरी की शाम प्रशांत अग्रवाल के राइस मिल में घुसकर अश्लील गालियां देते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया उपरांत में प्रशांत अग्रवाल की रिपोर्ट पर कटघोरा थाना द्वारा दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 44/21 अंतर्गत धारा 452, 323, 294, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी की जा रही है आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है.