कोरबा/कटघोरा 25 अगस्त 2022 ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा नगर के थाना के सामने कोरबा मुख्य मार्ग पर तथा कटघोरा वन मण्डल कार्यालय के मुख्य द्वारा के पास महीनों से लवारिस हालत में ट्रक खड़ा हुआ है। ट्रक के खड़े रहने से रात्रि में किसी बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। जबकि बतादें की थाना के सामने की सड़क भी पूरी तरह जर्जर ही चुकी है जिसमें बड़े बड़े गड्ढे हो गए है। जिसकी वजह से लोगों को इस मार्ग से गुजरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रात के अंधेरे में दूर खड़ा ट्रक नही दिखने से वाहन चालकों को दुर्घटना का डर बना रहता है।
प्रशासन भी बना मूकदर्शक
कटघोरा थाना परिसर के सामने मुख्य मार्ग के किनारे महीनों से खड़े इस लवारिस ट्रक को लेकर प्रशासन भी गंभीर नज़र नही आ रहा है। जबकि इसी मार्ग से प्रशासन के सभी बड़े अधिकारी यहां से गुजरते हैं लेकिन आज तक किसी का भी इस ओर ध्यान न देना ऐसा प्रतीत होता है की प्रशासन भी किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा हो। तभी तो कटघोरा थाना, SDOP कार्यालय, SDM कार्यालय, वनमण्डल का मुख्य कार्यालय, तहसील कार्यालय तथा अन्य विभाग के कार्यालय स्थित है। लेकिन अभी तक इस लवारिस खड़े ट्रक पर किसी की नज़र लगता है नही पड़ी, यदि पड़ी भी होगी तो उन्होंने इसे हटवाने का प्रयास तक नही किया।
खराब होती सड़क को लेकर भी लोक निर्माण विभाग मौन
कटघोरा नगर के मुख्य चौराहे से लेकर कोरबा जाने वाली सड़क भी जगह जगह पर खराब होती जा रही है। बारिश की वजह व भारी वाहनों के आवागमन से सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। जिस जगह पर थाना के सामने महीनों से यह ट्रक खड़ा है वहां की सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है। रात में इस जगह लाइट नही होने पर दुर्घटना का खतरा और बढ़ जाता है। लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इसी मार्ग से आना जाना करते है लेकिन इसके बावजूद विभाग की उदासीनता का नतीजा आम नागरिक भुगत रहा है।