कोरबा/कटघोरा 4 मार्च 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा में श्रीया महिला स्व सहायता समूह द्वारा तीन दिवसीय गढकलेवा मेला का आयोजन 3 मार्च से शुरू किया गया है जिसका आज दूसरा दिन है। गढकलेवा मेला के दूसरे दिन आज राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा पहुंचे साथ उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी जनपद पंचायत के सीईओ वीरेंद्र कुमार राठौर, तहसीलदार के के लहरे, नगर पालिका के सीएमओ ज्ञानपुंज कुलमित्र, कटघोरा शगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रावीव लखनपाल, पूर्व कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष अशरफ मेमन उपस्थित रहे।
राज्य गौ सेवक आयोग सदस्य व सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा ने गढकलेवा मेला में उपस्थित महिला समूहों के द्वारा व्यंजनों के बनाये गए स्टॉल को देखने पहुंचे। जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ी पारम्परिक व्यंजनों का स्वाद चखा। और महिलाओ द्वारा बनाये गए व्यंजनों की तारीफ की। उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति के व्यक्ति के आर्थिक उत्थान के लिए महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से जो कार्य कर रही है जिसमे गावों में गौठानो के माध्यम से गोबर के दिये बनाकर, वर्मी कंपोस्ट बनाकर, गोबर का पेंट बनाकर जहां महिला समूह आर्थिक विकास में अपनी भागी दारी निभा रहे हैं वहीं महिला स्व सहायता समूह द्वारा छत्तीसगढ़ के जो मूल व्यंजन है उन्हें बनाकर मार्केट में लाकर अपनी अर्थ व्यवस्था को सुधारा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कटघोरा में जो गढकलेवा मेला का आयोजन श्रीया महिला स्व सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है उसमें 30 से 32 महिला समूहों को बुलाकर उन्हें बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का कैसे फ़ायदा उठाना है। निश्चित ही महिला समूह द्वारा किये जा रहे यह कार्य प्रशसनीय हैं। आज के युवाओं को छत्तीसगढ़ी व्यंजनों व मिलेट्स से बने व्यंजनों की पहचान कराना तथा महिला समूह द्वारा गढकलेवा मेला के जरिये लोगों को पारम्परिक व्यंजनों का स्वाद दिया जा रहा है। और आज प्रदेश की महिला आर्थिक स्वावलंबन की ओर अपनी अलग पहचान बना रही है।