कोरबा/पोंडी उपरोड़ा 8 सितंबर 2022 ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : घोघरा ग्राम के ग्रामीणों ने तहदीलदार को आज ज्ञापन सौपते हुए उल्लेखित किया कि वर्ष 2020 से गिट्टी खदान घोघरा का संचालन दिलीप बिल्डकॉन कंपनी द्वारा किया जा रहा है। कंपनी द्वारा गिट्टी तोड़ने में हैवी ब्लास्टिंग का उपयोग किया जाता है। जिससे घोघरा पारा स्थित सार्वजनिक मंच एवं कई परिवारों का मकान भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वर्ष 2017-18 में एनएच रोड निर्माण के समय ग्राम के 2 लोग जवाहर गौड़ व वेंकटरमन कंवर के खेतों में पत्थर मिट्टी डालकर डायवर्सन रोड बनाया गया था। जिसको आज पर्यंत तक नहीं हटाया गया है।
दिलीप बिल्डकॉन कंपनी द्वारा सीएसआर मद अंतर्गत आज तक ग्राम पंचायत में किसी भी प्रकार का कोई विकास कार्य नहीं किया गया है। एनएच रोड निर्माण के समय घाट कटिंग बरौदखार का रॉयल्टी ग्राम पंचायत गुरसिया के नाम जारी किए जाने से वर्ष 2021 22 मई गौण खनिज की राशि गुरसियां के नाम जारी हुआ, जिस कारण हमारे ग्राम पंचायत की हक की राशि एवं विकास की राशि से पंचायत को वंचित होना पड़ा।
इन सभी विषयों पर पंचायत द्वारा बार-बार डीबीएल कंपनी को ध्यानाकर्षण कराया जाता रहा है, परंतु आज तक आश्वासन के अलावा किसी भी तरह की कोई कार्यवाही उक्त कंपनी द्वारा नहीं किया गया है। इस कारण मजबूरन यहां के ग्रामीण 10 सितंबर 2022 को डीबीएल कंपनी की गिट्टी तोड़ाई एवं गिट्टी परिवहन को बाधित करने का निर्णय लिया है।