कोरबा/कटघोरा 11 सितंबर 2022 (सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा जिले में सभी विकासखंड में 12, 13 व 14 सितंबर को तीन दिवसीय कोरोना टीकाकरण महाभियान चलाया जाएगा। एक साथ कटघोरा विकासखंड के 62 केंद्रों में टीका लगाया जाएगा। तीन दिन में पूरे जिले में 6 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। कटघोरा विकासखंड टीकाकरण अधिकारी डा. रुद्रपाल सिंह कंवर ने बताया कि इस महाभियान को सफल बनाने के लिए तैयारी कर ली गई है। ग्रामीणों को केंद्र तक लाने और टीका लगवाने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ क्षेत्र की मितानिनों को दी गई है। वे अभी से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं।
वही जनपद पंचायत कटघोरा के सीईओ राधेश्याम मिर्झा व अन्य सरकारी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी इस महाअभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दे रहे है। मौजूदा स्थिति में जिले के पास वैक्सीन की पर्याप्त डोज़ उपलब्ध है। ऐसे में अभियान संचालित करने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटघोरा (SDM ) कौशल प्रसाद तेंदुलकर ने इस टीकाकरण महाअभियान को पोस्टर जारी कर सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा टीका लगवाने की अपील कटघोरा ब्लॉक से की है। उन्होंने कहा है कि टीकाकरण के माध्यम से ही कोरोना वायरस से बचा जा सकता है और इस महामारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है।