कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम को सरकार ने देश के नागरिकों को कुपोषण मुक्त करने के लिए शुरू किया है।राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार सदस्य,छत्तीसगढ़ महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा व पोषण अभियान समिति के प्रदेश संयोजिका,भाजयूमो कोरबा के पूर्व प्रभारी हर्षिता पाण्डेय का कटघोरा कसनिया में पोषण अभियान समिति के तत्वावधान में आयोजित महिला स्व सहायता समूहों व महिलाओं को फलदार पौधा वितरण कार्यक्रम में आगमन हुआ। इस अवसर पर हर्षिता पांडेय के द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पोषण अभियान समिति के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया।
पोषण अभियान समिति की प्रदेश संयोजिका हर्षिता पांडेय ने बताया की देश के कई राज्यों में गरीबी के चलते लोगों को पर्यात मात्रा में भोजन नहीं मिल पाता। ऐसे परिवार में किसी गर्भवती महिला के साथ शिशु पर भी उसका असर होता है। आज देश में लगभग हर तीसरा बच्चा कुपोषित है। देश की परिस्थितियों को देख कर सरकार ने National Nutrition Programme-2022 को शुरू किया है इसके जिसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा और गरीब परिवारों तक पोषण से भरपूर पौष्टिक आहार पहुंचाया जायेगा व उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी जांच की जायेगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रफुल्ल तिवारी, नरेंद्र देंवागन , धनु दुबे ,मनोज नायडू , किरण मरकाम , कमला किंडो , ललिता डिक्सेना , अभिषेक गर्ग ,अजय धनौदिया , रितु चौरसिया ,मुकुंद सिह ,रघुनंदन जयसवाल ,मनोज डिक्सेना , रुपश डिक्सेना , मीना शर्मा , मुकेश जसवाल , आलोक पांडे भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।