कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना :- ग्राम पंचायत सुतर्रा में रक्तदान शिविर का आयोजन 10 दिसंबर 2023 रविवार सुबह 11:00 से शाम 5:00 बजे तक किया गया जिसमें ग्राम पंचायत सुतर्रा के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया रक्तदान को सफल बनाया गया । कटघोरा में स्थित तहसील के पास अनुग्रह ब्लड सेंटर के द्वारा डॉक्टर अंशु जायसवाल लैब टेक्नीशियन विकास कुमार और आदर्श कुमार उपस्थित थे। उप स्वास्थ्य केंद्र मोहरा के डॉ विजय बघेल की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न कराया गया जिसमें ग्राम पंचायत सुतर्रा के सरपंच मनोहर सिंह बिंझवार उप सरपंच जितेंद्र डिक्सेना शामिल हुए । सरपंच श्री मनोहर सिंह ने अपने गांव के लिए पहली बार रक्तदान किया गया ताकि गांव के लोगों को जागरूक हो सके ।
रक्तदान शिविर को संपन्न बनाने के लिए सुतर्रा ग्रुप के नागरिक अपने ग्राम को जागरूक करने के लिए और रक्तदान के फायदे और विशेषताओं को बताने के लिए जनसंपर्क किया । जिसमें विशेष रूप से गांव के सदस्य विनय डिक्सेना योगेश बघेल अशोक श्रीवास, राहुल डिक्सेना, राजेश पटेल श्रीवास, राजेश दास, किशन श्रीवास, सनी शामिल हुए । जहां गांव की महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमे सरिता देवी पटेल ने पहली बार रक्तदान किया । गांव से 32 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया गया ।