कटघोरा : गौरव पथ निर्माण में देरी बन रही लोगों की परेशानी.. नो एंट्री के बाद भी भारी वाहनों का प्रवेश जारी..गड्ढों व उड़ते धूल से लोग हलाकान.. नगर पालिका नहीं कर रहा पानी का छिड़काव,.

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) अशुतोष शर्मा : कटघोरा नगर पालिका परिषद की कार्यशैली से लोग परेशान हो रहे हैं. वजह है गौरव के निर्माण में देरी. नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में कटघोरा के गोपाल पेट्रोल पंप से लेकर शहीद वीर नारायण चौक तक गौरव पथ का निर्माण कार्य जारी है लेकिन बारिश की वजह से यह निर्माण कार्य वर्तमान में बंद है लेकिन बारिश की वजह से गौरव पथ निर्माण में सड़क के दोनों ओर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं और धूप होने से सड़क में धूल के गुबार उठ रहे हैं जिसकी वजग से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लेकिन नगर पालिका को इन सब से कोई सरोकार नहीं हैं. इन स्थिति से अवगत होने के बावजूद भी इस मामले पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ साथ प्रशासन भी मौन साधे हुए हैं.

पानी का छिड़काव नहीं होने से उड़ रही धूल..लोगों की समस्या बढ़ी

नगर पालिका परिषद कटघोरा द्वारा निर्माणाधीन गौरव पथ में विलंब की वजह से कटघोरा वासियों की समस्या बढ़ गई है है क्योंकि बारिश की वजह बताकर कार्य में विलंब किया जा रहा है तो वहीं बारिश की वजह से सड़क के दोनों ओर गड्ढे हो जाने से लोगों को साइकिल व दो पहिया वाहन तथा चार पहिया वाहनों के आने जाने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के भीतर से अन्य राज्यों को जाने वाली बस तथा भारी वाहनों के गुजरने से पैदल चलने वालों को उड़ते धूल से परेशानी हो रही है. सड़क किनारे संचालित व्यापारिक प्रतिष्ठानों को धूल की वजह से समस्याएं बढ़ रहीं हैं. त्योहारी सीजन होने से कटघोरा के व्यापारीयों को कोरोना काल के बाद अच्छी उम्मीद थी कि इस बार व्यापार भी बढ़िया रहेगा, लेकिन धूल और सड़क की हालत से लोग यहां आने से कतरा रहे हैं. नगर पालिका द्वारा धूल को रोकने के लिए न ही पानी का छिड़काव किया जा रहा है और न ही सड़क में हो चुके गड्ढों को को बराबर करने ज़हमत उठा रहा है. नगर पालिका परिषद तथा प्रशासन की निष्क्रियता का खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है.

नो एंट्री के बाद भी भारी वाहनों का प्रवेश जारी

कटघोरा के सड़क की जर्जर हालत और गौरव पथ निर्माण कार्य को लेकर जिला कलेक्टर रानू साहू द्वारा कटघोरा के भीतर नो एंट्री का आदेश जारी किया गया था लेकिन नगर पालिका परिषद द्वारा नो एंट्री को लेकर कटघोरा नगर में प्रवेश के तीन मार्गों पर कहीं पर भी नो एंट्री का बोर्ड नहीं लगाया गया है और नही किसी कर्मचारी द्वारा इस पर रोक लगाने रखा गया है. इसी वजह से कलेक्टर आदेश को दरकिनार कर कटघोरा शहर के भीतर भारी वाहनों का प्रवेश निरंतर जारी है. कटघोरा पुलिस द्वारा कटघोरा चौराहे में बैरियर लगाकर कर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने प्रयास तो किया जा रहा है लेकिन नगर पालिका की निष्क्रियता को लेकर नो एंट्री पर पूरी तरह रोक नहीं लग पा रहा है.