कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा जिले के पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के सुतर्रा से शुरू हुए रेल्वे की नई रेल लाइन बिछाने का कार्य बड़े ही तीव्र गति से चल रहा है। जिसमें भारतीय रेल्वे द्वारा रेल्वे विस्तार का कार्य हैदराबाद की कंपनी RMN ग्रुप को दिया गया है। लेकिन इस कंपनी के ठेकेदारों द्वारा मनमाने तरीके से कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। यह रेल लाइन गेवरा रोड से पेंड्रा रोड तक जाना है। जिसके लिए यहां के किसानों की जमीनों को रेल्वे द्वारा अधिकग्रहण किया गया है।
इस बड़े मामले को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पूर्व संभागीय सचिव व वरिष्ट नेता लाल बहादुर कोर्राम ने प्रशासन को अवगत कराते हुए रेल्वे के ठेकेदारों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि RMN कंपनी के द्वारा अवैध खनन और अवैध पेड़ कटाई करते हुए यहां वन विभाग के जमीन पर सैकड़ों पेड़ों की बलि चढ़ा दी गई है और अभी भी लगातार इनका काम मनमाने ढंग से चल रहा है। बतादें की रेल लाइन बिछाने के लिए मिट्टी की पटाई किये जाने को लेकर कंपनी द्वारा बड़ी मात्रा में मिट्टी की खुदाई की जा रही है। मिट्टी खुदाई शासकीय भूमि हो या किसानों की जमीन बिना सहमति के और बिना शासकीय स्वीकृति से अंधाधुंध मिट्टी की खुदाई की जा रहीं है। जिससे शासन के खनिज संपदा का खुले आम दोहन किया जा रहा है। शासन को राजस्व का चूना लगाने ठेकेदार बाज नहीं आ रहे है।यहां यह बताना लाजमी होगा की राज्य के मुखिया द्वारा लगातार अवैध खनिज संपदा का उत्खनन एवं परिवहन पर सख्त कार्यवाही आदेश सभी जिले के उच्च अधिकारियों को दिए हैं।