कटघोरा को कब मिलेगा खराब सड़कों से निजात, सड़क में फेंके जा रहे हैं मलबे

कटघोरा की खराब सड़कें

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) ब्यूरो रिपोर्ट / कटघोरा :- पूरा देश कोरोना वायरस के चलते महामारी जूझ रहा है वही कटघोरा में लोगों का खराब सड़कों पर चलना मजबूरी बन गया है प्रशासन खानापूर्ति के लिए सड़क का मिट्टी डालकर मरम्मत करा देती है बरसात आने वाला है और रोड की स्थिति गड्ढों से भरी हुई है लोग बाइक या कार चलाने में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं रोजाना सड़कों पर पानी भरा होने के कारण दुर्घटना का भी सामना करना पड़ रहा है 4 सालों से कटघोरा के लोगों को सड़क से निजात नहीं मिल पाई है कई वर्षों से चल रहा नाले का काम आज भी अधूरा है नाले की खुदाई में निकलने वाले मलबे को रोड में मरम्मत के लिए डाला जा रहा है यह कहां तक सही है कटघोरा को कब तक सड़क के लिए जूझना पड़ेगा यह समझ से परे है अब देखने वाली बात है कि प्रशासन नींद से कब जागेगी ।

नाले के मलबे से निकालने वाले पत्थरों को फेंका जा रहा है सड़कों पर