कटघोरा के हॉटस्पॉट वार्ड 11 व 10 में लोगों तक राशन ,दवा ,सब्जी निर्वाहन निःस्वार्थ भाव स्वयंसेवी द्वारा पहुंचाया जा रहा है।

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) अकाश मनकर / कटघोरा :- कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में अभी लॉक डाउन का दूसरा चरण चल रहा है जिसकी वजह से लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं कटघोरा में पूरी तरह सभी दुकाने बंद हैं लिहाजा लोगों को जरूरत का सामान जिला प्रशासन एवं नगर पालिका द्वारा योजना बनाकर जरूरतमंद लोगों के घर तक पहुंचाया जा रहा है ।कटघोरा वार्ड क्रमांक 11 कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है और वार्ड क्रमांक 11 से वार्ड क्रमांक 10 पूरी तरह जुड़ा हुआ है। इस कोरोना की महामारी के बीच मे इन दोनों वार्ड के स्वयं सेवी अपने और अपने परिवार का जान जोखिम में डालकर अपनी कर्तब्यों का निर्वाहन निःस्वार्थ भाव से पूरा कर रहे है। राशन दवा सब्जी हर प्रकार के जरूरत का सामान अपने अपने वार्ड के लोगो के घर घर पहुचाकर मुहैया करा रहे है । इस स्तिथि में जहा वार्ड क्रमांक 10 एवं वार्ड क्रमांक 11 कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है यहाँ इनका सेवा भाव काफी सराहनीय है। इसमें प्रमुख रूप से स्वयं सेवी अभिलाष पांडेय ( गोला ) अखिलेश जायसवाल, नवनीत जायसवाल , अविनाश , माजिद, आमिर, जियाउल, निलेश का जितना तारीफ किया जाए वो कम है।