कटघोरा के श्री सिद्धि विनायक ट्रेडिंग में अवैध भण्डारण को लेकर कटघोरा तहसीलदार, CMO, मंडी प्रभारी ने की कार्यवाही, गोदाम को किया गया सील

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) शारदा पाल / कटघोरा :- COVID-1 नावेल कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए पूरे भारत के साथ साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी लॉक डाउन किया गया है। तथा राशन दुकान, डेयरी, मेडिकल, सब्जी दुकानों के खुलने का एक समय निर्धारित किया गया है। जिसके कारण मंहगाई बढ़ती जा रही है और इसे लेकर शासन के निर्देश पर थोक व्यापारियों द्वारा सामानों का अवैध भंडारण किया गया है। और इस लॉक डाउन के कारण यही व्यापारीयों द्वारा महंगे दामों पर सामानों को बेचा जा रहा है। बड़ी मछलियों के द्वारा काला कारोबार करने के कारण चिल्हर व्यापारी भी दामों को बढ़ाने के लिए मजबूर है, और इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। इसे लेकर आज कटघोरा के घाघ व्यापारी या कहें कालाबाजारी करने वाले वार्ड नं 5 के नवागांव में स्थित श्री सिद्धि विनायक ट्रेडिंग में कटघोरा तहसीलदार रोहित सिंह , कटघोरा नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी जे.बी.सिंह, खाद्य अधिकारी,मंडी प्रभारी, पटवारी द्वारा दबिश देते हुए श्री सिद्धि विनायक ट्रेडिंग में अवैध तरीके से शक्कर जोकि बड़ी मात्रा में लगभग 125 क्विंटल का भंडारण तथा बड़ी मात्रा में 25 टन गुड़ का अवैध भंडारण करना पाया गया। जिसे लेकर आज संचालक हिमांशु अग्रवाल के ऊपर कार्यवाही करते हुए FIR दर्ज कर ट्रेडिंग कंपनी को सील किया गया। संचालक के पास इस अवैध भंडारण के किसी भी तरह का बिल, रशीद नहीं होना पाया गया है। एक तरफ लोग अभी जहां दाने-दाने को मोहताज हैं, लेकिन इन जैसे महाशयों की वजह से आम लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है…..