कटघोरा के रेत माफिया ने दी पत्रकार को जान से मारने की धमकी, कटघोरा थाना में की गई शिकायत


आशुतोष शर्मा (कटघोरा ) -:कटघोरा के एक रेत माफिया ने पत्रकार को समाचार संकलन के दौरान दी जान से मारने की धमकी, मामला दरअसल यह है की कटघोरा के पत्रकार तथा छतीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कटघोरा के ब्लॉक अध्यक्ष शशिकांत डिक्सेना अपने पत्रकार साथी शारदा पाल एवं चंद्र प्रकाश जायसवाल के साथ सुबह ग्राम पंचायत लखनपुर में एक अवैध रेत भंडारण का समाचार संकलन करने पहुंचे हुए थे। जहां कटघोरा के रेत माफिया अभय गर्ग जोकि जय क्रशर के नाम से फर्म का संचालन करते हैं, इनके द्वारा कटघोरा व आसपास के क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन कार्य किया जाता रहा है। तथा इनके इस अवैध उत्खनन के कई समाचार चैनलों में प्रसारित किया गया है। लेकिन अभी तक खनिज विभाग के द्वारा किसी भी प्रकार की कड़ी कार्यवाही नहीं की गई है। जानकारी है कि खनिज विभाग जब भी छापा मारने जाते हैं तो अभय गर्ग के द्वारा पैसों का लेनदेन कर मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है। इसके पहले भी शशिकांत डिक्सेना तथा शारदा पाल को धमकी दी जा चुकी है । आज शशिकांत डिक्सेना को समाचार संकलन के दौरान अभय गर्ग के द्वारा गाड़ी रोककर जान से मारने की धमकी तथा गाली गलौज व ट्रक में दबाने की बात कही गई तथा उसके बाद भी नहीं मानने पर किसी भी हरिजन व्यक्ति के द्वारा शिकायत कर झूठे आरोप में फंसाने की बात कही गई। जिस पर शशिकांत डिक्सेना ने कटघोरा थाना में शिकायत दर्ज कराकर थाना प्रभारी से इस व्यक्ति पर कानूनी कार्यवाही की मांग की है इसके पहले भी पत्रकारों पर भू माफियाओं एवं रेत उत्खनन माफियाओं द्वारा इस प्रकार की कई घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन प्रशासन इस ओर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहा है। अब देखने वाली बात है कि क्या इस शिकायत पर इस कटघोरा के रेत माफिया के ऊपर किस तरह की कार्यवाही की जाती है यह तो आने वाला समय बताएगा….