कटघोरा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) हिमांशु डिक्सेना : कोरबा सातगढ़ कंवर समाज उत्थान समिति द्वारा ग्राम महेशपुर में समाज के भवन में महासम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजित विभिन्न उद्देश्यों को लेकर आयोजित इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बोधराम कंवर ने कहा कि सामाजिक नियम तोड़ने पर दंड अनिवार्य होना चाहिए, फिर चाहे वह कोई भी व्यक्ति हो, समाज में एकजुटता होनी चाहिए. सातगढ़ कंवर समाज द्वारा आयोजित सम्मेलन के मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर, कंवर समाज के केन्दीय व कार्यकम अध्यक्ष छत्रपाल सिंह कंवर, विशिष्ट अतिथियों में जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, जिला पंचायत सभापति गजराज सिंह कंवर कटघोरा जनपद अध्यक्ष लता कंवर, उपाध्यक्ष गोविंद सिंह कंवर, खण्ड चिकित्सा अधिकारी रुद्रपाल कंवर द्वारा समाज के आराध्यों की पूजा-अर्चना की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर ने कहा कि आदिवासी वर्ग को शराब का निर्माण और सेवन पूर्ण रूप से त्याग देना चाहिए ताकि सामाजिक जीवन स्तर ऊपर उठ सके। शराबमुक्त होकर गांव, समाज तथा देशहित में आदिवासी समाज अपना महत्वपूर्ण स्थान बना सकेगा। श्री कंवर ने कहा कि नेता, मंत्री हो या जनपतिनिधि वह समाज से अलग नहीं हो सकता और समाज के नियमों का सभी को पालन करना पड़ता है। सभी को समाज के दायरे में रहकर काम करना पड़ता है। व्यक्ति कोई भी हो, सामाजिक नियम तोड़ने पर दंड अनिवार्य होना चाहिए तभी समाज में एकरूपता व सामाजिक संगठन मजबूत हो पाएगा
इससे पहले समाज के केन्दीय अध्यक्ष छत्रपाल सिंह कंवर ने स्वागत उद्बोधन में समस्त लोगें से संगठित रहकर समाज के विकास एवं उत्थान में सहयोग का आव्हान किया। आदिवासी समाज में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने, सामाजिक बुराईयों शराब निर्माण व सेवन, बाल विवाह को त्यागना जैसे मुद्दों पर पमुखता से चर्चा की गई। सम्मेलन में सतगढ़-पोड़ी उपरोड़ा, छुरी, कोरबा, लाफा-पोड़ी, केन्दा, मातिन गढ़ के सैकड़ों लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई।