![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/12/Screenshot_2020-12-17-19-20-44-35-1024x673.jpg)
कटघोरा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़)हिमाशु डिक्सेना : कटघोरा कृषि विभाग द्वारा कटघोरा विकासखण्ड के कई ग्रामीणों को आज जिला खनिज संस्थान न्यास निधि योजना के अंतर्गत लाभान्वित किसानों को कृषि संबंधित उपकरण डीजल, पंप, बिजली से चले वाले पम्प, चलित उड़ावनी पंखा वितरण किया गया। ग्राम पंचायत जनपद सदस्य के उपस्थिति में शारीरिक दूरी का ख्याल रखते हुए 14 नग पेट्रोल पंप, 17 नग बिजली चलित उडा़वनी पंखा, 2 नग ओपन व्हील, 1 नग इलेक्ट्रिक पंप किसानों का वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी राजेश कुमार भारती ने किसानों को कृषि उपकरण वितरण करते हुए कहा कि शासन के इस योजना का ग्रामीण किसान भरपूर लाभ उठाकर इन निःशुल्क मिलने वाली कृषि उपकरणों का सही समय में उपयोग करें और अधिक लाभ पाएं कृषि के क्षेत्र में उन्नति करें। शासन द्वारा किसानों को उन्नत खेती करने के लिए खनिज न्यास मद से उपकरण किया जा रहा है. और अभी पंजीकृत किसानों में कुछ किसानों को समान वितरण किया गया है और अभी और किसानों को समान का वितरण किया जाना है.
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)