कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कटघोरा, कोरबा के चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं को ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव एवं कृषि अनुलग्नक कार्यक्रम के तहत कृषि विज्ञान केंद्र लखनपुर में फलदार वृक्ष पौधों प्रवर्धन, कटिंग, बोर्डिंग, ग्राफ्टिंग, गोटी बांधने का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ एस एस पोर्ते के मार्गदर्शन में डॉ अभय बिशेन, अतिथि शिक्षक, कृषि विज्ञान केंद्र के उद्यानिकी विभागीय अर्चना बंजारे के नेतृत्व में यह प्रशिक्षण सम्पन्न कराया गया तथा बताया गया कि पौध प्रवर्धन में होने वाली संभावना और लाभ के विषय में।