कटघोरा: कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अधिष्ठाता द्वारा ग्रामीण उद्यमिता जागरूकता विकास योजना का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन

कटघोरा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) :- कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कटघोरा (कोरबा) के बीएससी चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्रामीण उद्यमिता जागरूकता विकास योजना (READY) , ग्रामीण कृषि अनुभव कार्य (RAWE), का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने ताना खार गांव का चयन किया जिस के उद्घाटन समारोह में कृषि महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ जी.पी. भास्कर एवं डॉ अभय बिसेन, (KVK) के कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर तवर, सरपंच श्री राकेश कुमार कंवर, उपसरपंच शिवशंकर उइके एवं महाविद्यालय के समस्त शिक्षक गण एवं ग्राम के समस्त किसान उपस्थित थे ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव (RAWE) छात्रों के मुख्य रूप से ग्रामीण परिस्थितियों किसानों द्वारा अपनाई गई कृषि प्रौद्योगिकी की स्थिति किसानों की समस्या को प्राथमिकता देने और ग्रामीण क्षेत्र में समग्र विकास के लिए कृषि परिवारों के साथ काम करने के कौशल और दृष्टिकोण को विकसित करने में मदद करता है


कार्यक्रम में डॉ जी.पी. भास्कर ने बताया कि छात्रों को ग्राम चयनित कर सामाजिक आर्थिक राजनीतिक और सांस्कृतिक ढांचे का अध्ययन करने के लिए एक मान उद्देश्य एवं किसानों के साथ गांव में मिलकर काम करने का अवसर दिया जाता है उन्होंने यह भी बताया कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा जारी covid-19 दिशा निर्देश के अनुसार ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव के तहत छत्तीसगढ़ के विभिन्न कृषि कॉलेजों में यह कार्यक्रम चलाया जाता है इसका मुख्य उद्देश्य कृषि स्नातकों को ग्रामीण समुदाय के बारे में स्पष्ट दृष्टि से अवगत कराना तथा छात्रों को कृषि विकास के संदर्भ में परिचित होने के अवसर प्रदान करना है।
डॉ अभय बिसेन द्वारा प्रत्येक बच्चों को किसानों से परिचय कराया गया, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ डी. के. तवर द्वारा किसानों को कृषि कार्य संबंधी जानकारी दी तथा किसानों को उनके कृषि संबंधी होने वाली कीटो और बीमारियों की समस्याओं का निराकरण किया गया इसके पश्चात किसानों को फलदार पौधों का वितरण कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ जी.पी. भास्कर एवं सरपंच राकेश कुमार कंवर द्वारा किया गया तथा साथ ही “कृषि दर्शिका” पुस्तक का वितरण किया गया।