कटघोरा: कार-टैंकर की टक्कर में भाजयुमो के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख संजीत सिंह की चाचा समेत मौत.. एक घायल कोरबा रिफर..

कटघोरा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): थाना इलाके पर अम्बिकापुर हाइवे में एक भीषण सड़क दुर्घटना सामने आई है. सरहदी थाना क्षेत्र के पास कटघोरा की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार टैंकर ने सामने से आ रही नेक्सान कार को जोरदार टक्कर मार दी. ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. वही दो अन्य घायलों को उपचार के लिए लाया जा रहा था इस दौरान एक और घायल ने दम तोड़ दिया. तीसरे जख्मी युवक को बेहतर उपचार के लिए कोरबा के अस्पताल रवाना किया गया है जहां उसकी भी स्थिति गम्भीर बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक मृतक संजीत सिंह सरगुजा जिले के लखनपुर का रहने वाला था. मृतक संजीत भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख व कोरबा जिले का प्रभारी भी था. वे एक अन्य मृतक संजीत के चाचा बताए जा रहे है. इसके अलावा तीसरे शख्स का नाम त्रिवेंद्र सिंह है. त्रिवेंद्र का उपचार जारी है. सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस ने शवों को बरामद कर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतकों के परिजनों के पहुंचने के पश्चात पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

घटना की सूचना पर जिले के भाजपा नेता पोंड़ी उपरोड़ा के अस्पताल पहुंचे और जानकारी एकत्र की. बताया गया कि नेक्सान कार में सवार होकर संजीत व उसके चाचा समेत तीन लोग लखनपुर से बिलासपुर के लिए रवाना हुए थे. वे किसी कार्य से बिलासपुर के हाईकोर्ट जा रहे थे. सुबह 9 बजे उनकी कार जैसे ही बांगो-कटघोरा थाना सीमा पर पहुंची आईओसीएल के टैंकर ने नेक्सान को जोरदार टक्कर मार दी. ठोकर के बाद आसपास के लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दे जिसके बाद राहत कार्य शुरू हुआ. दुर्घटना को अंजाम देने के बाद टैंकर ड्राइवर मौके से फरार हो गया. उसकी खोजबीन की जा रही है.