कटघोरा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) : दीपावली त्यौहार को लेकर कटघोरा थाना प्रभारी अविनाश सिंह के निर्देश पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कटघोरा पुलिस बल द्वारा पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया. तथा दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए. अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन द्वारा कटघोरा मुख्य मार्ग पर व्यवसायियों द्वारा अनावश्यक रूप से बेजा कब्जा करने तथा दुकानों के विभिन्न सामानों का सड़क मुख्य मार्ग पर बेजा कब्जा के कर लगभग 15 से 20 फिट तक अनावश्यक रूप से सामानों को फैला कर रखने से आवाजाही एवं आवागमन में भारी परेशानी होने तथा सड़कों में जाम की स्थिति निर्मित होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
इस संबंध में थाना प्रभारी कटघोरा अविनाश सिंह ने नोटिस जारी करते हुए दुकानदारों को निर्देशित किया कि अपने दुकान के सामने किसी प्रकार के सामानों को न रखें, जिससे किसी को भी परेशानियों का सामना न करना पड़े. नियमों की अनदेखी किये जाने पर उक्त दुकानदार पर उचित कार्यवाही की जाएगी.
कटघोरा नगर पालिका द्वारा दुकानदारों के द्वारा किये जा रहे बेजा कब्जा को लेकर किसी प्रकार की अब तक कार्यवाही नही की जा सकी है ऐसे में कटघोरा थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने कटघोरा में दुकानदारों द्वारा किये जा रहे बेजा कब्जा को लेकर व्यापारियों को नोटिस जारी किया है…