कटघोरा : कटघोरा जिला बनाओ अभियान समिति क्रमिक धरना प्रदर्शन के 100 दिन हो रहे पूरे.. 1 दिसम्बर को निकाली जाएगी विशाल रैली.. सरकार को याद दिलाने उठेगी आवाज़.

कोरब (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): कटघोरा को जिला बनाने कटघोरा जिला बनाओ अभियान समिति के बैनर तले शनिवार को अहम बैठक कटघोरा के अग्रसेन भवन में आहूत की गई। बैठक में पूर्व विधायक बोधराम कंवर, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रतन मित्तल, पूर्व राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष ज्योति नंद दुबे, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा राज कुमार गर्ग, पवन गर्ग, विधायक प्रतिनिधि डॉ शेख इश्तियाक, अध्यक्ष अग्रवाल सभा पवन अग्रवाल, मनोज शर्मा दीपिका एवं कांग्रेस शहर अध्यक्ष राजीव लखन पाल शामिल हुए।

कटघोरा जिला बनाओ अभियान समिति के बैनर तले अधिवक्ता संघ का क्रमिक धरना प्रदर्शन को 100 दिन पूरा होने पर सभी नगर वासियों से रायशुमारी कर 30 नवंबर को अहिरण नदी से विशाल रैली निकाल कर जय स्तंभ चौक में सभा की जाएगी साथ ही पुनः रैली निकालकर न्यायालय परिसर क्षेत्र स्थित क्रमिक धरना स्थल तक जाएंगे और SDM को ज्ञापन सौपा जाएगा।

पूर्व विधायक बोधराम कंवर ने कहा कि पूरे जिले के लिए ही बड़े गर्व का विषय है कि जिला बनाओ समिति के द्वारा अधिवक्ता संघ की अगुवाई में बीतें 100 दिनों से कटघोरा जिला बनाने के संबंध में धरना दिया जा रहा है। बावजूद शासन प्रशासन की नाक में जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर व पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के साथ भेंट करते हुए उन्हें जिले की सबसे पुरानी तहसील कटघोरा को जिला बनाने के संबंध में चर्चा की गई थी। मुख्यमंत्री के द्वारा आश्वासन भी दिया गया है बावजूद आज पर्यंत तक कटघोरा नगर इससे अछूता रहा है।

ज्ञात रहे कि कटघोरा को जिला बनाने क्षेत्र के सभी सामाजिक संगठन, पत्रकार संघ, सर्व दलीय जनप्रतिनिधि और नागरिक भी धरना स्थल पर पहुंचकर अपना लगातार समर्थन दे रहें हैं। इस बीच अधिवक्ताओं व पत्रकार का एक दल विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत व कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत से रायपुर जाकर भेंट भी कर चुके हैं। जहां उन्हें आश्वस्त किया गया है कि आगामी 26 जनवरी या 15 अगस्त तक कटघोरा को जिले का दर्जा दिलाने आश्वस्त किया है।

इस दौरान ज्योतिनंद दुबे ने कहा कि कटघोरा शुरू से ही जिले का हकदार रहा है, लेकिन कटघोरा के साथ शुरू से ही छल किया गया है। उन्होंने कहा कि कटघोरा जिला बनाने के लिए हमें उग्र आंदोलन करना पड़ेगा। इस दौरान मंचस्थ अन्य वरिष्ठ जनों ने भी बैठक को संबोधित कर कटघोरा को जिला बनाने अपनी अपनी बातें रखीं।

कटघोरा जिला बनाओ अभियान समिति की लोगों से अपील.

कटघोरा जिला बनाओ अभियान समिति के बैनर तले अधिवक्ता संघ द्वारा जारी अनिश्चितकालील क्रमिक धरना प्रदर्शन के 100 दिन पुरे होने पर समिति ने कटघोरा ब्लॉक, पाली ब्लॉक व पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के जनप्रतिनिधियों व लोगों से अपील की है की कटघोरा को जिला बनाओ अभियान समिति के इस विशाल रैली का हिस्सा बन क्षेत्र के विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करें। हमें इस रैली में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर सरकार तक अपनी आवाज़ को पहुँचाना है। और कटघोरा को जिला बनाने की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा कराना है।

कटघोरा जिला बनाओ अभियान समिति द्वारा आहूत इस बैठक में धन्नू दुबे, सुरेश केडिया, अशोक दुबे, डॉ, शेख इश्तियाक, भावना जायसवाल, अजय धनोदिया, अशोक मिश्रा, मुरली संत, पवन जयसवाल, नरेश गुप्ता, विष्णु जायसवाल, संजय जायसवाल, शिवम गुप्ता, राकेश पांडे, अभिषेक गर्ग, शरद गोयल, पार्षद संतोष जायसवाल, चिंटू अग्रवाल, सौरभ शर्मा, लालबाबू ठाकुर, भुनेश डिक्सेना, राजेश पाल, रवि दत्ता, राकेश जयसवाल, रवि आहूजा, मनोज दुबे, राजेंद्र टंडन, सुनील दुलानी, सुनील दास महंत, सपन चार्ज, शिवशंकर जयसवाल, शारदा पाल, सत्या साहू सहित सभी पत्रकार अधिवक्ता व नागरिक उपस्थित रहे