कटघोरा : कटघोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर प्रेस क्लब कटघोरा ने दिया समर्थन..CM भूपेश बघेल के नाम नायब तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

कटघोरा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :- कटघोरा अधिवक्ता संघ द्वारा जारी क्रमिक धरने के 9वे दिन प्रेस क्लब द्वारा पूरा समर्थन दिया गया. प्रेस क्लब अध्यक्ष सपन जार्ज ने कहा कि तहसील बने कटघोरा को 107 वर्ष हो चुका. प्रकृति का नियम विकास है, कटघोरा का विकास जिला के रूप में होना चाहिए. प्रेस क्लब सचिव शिवशकर जायसवाल ने कहा कि तहसील स्तर पर सर्वाधिक आय देने वाला कटघोरा तहसील हैं और जितने संसाधन कटघोरा में हैं अन्यं नवगठित जिला में नही हैं.वर्षो से किसी प्रकार का विकास नही हुआ है.

देव रत्नाकर – जिला कांग्रेस ग्रामीण अनु जाती के एवम अध्यक्ष, भारतीय मजदूर यूनियन कांग्रेस इंटक ने कहा कि यदि कटघोरा को जिला नही बनाया गया तो अगले विधानसभा, सभी चुनाव का बहिष्कार सतनामी समाज करेगा. सिंघी समाज ने जिला बनाओ अभियान में समर्थन दिया.

आज धरने में चन्द्रप्रकाश जायसवाल ,मुकेश गोयल, किशन केशरवानी,नजीर खान, विकास जायसवाल, कलजीन्दर सिंह, वचन मानिकपुरी, अधिवक्ता में चम्पाल सिंह, पवन जायसवाल, संतोष जायसवाल, नरेश साहू, राजू, संजय जायसवाल, गोविंद राम, रवि आहूजा, महिपाल,लगन सिंह, मनोहर यादव,एवम अन्य वकील उपस्थित रहे.प्रेस क्लब के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया.