कटघोरा : एसजेआर यूथ फाउंडेशन ने मातृविहीन शिशु का कराया अन्नप्राशन.. मामा मामी ने उठाया बच्चे के लालन पालन का जिम्मा.

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : भुलैझरिया पहाड ऊपर निवास करने परिवार की जिसके यहां नव विवाहित दपाति को एक पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई पर विधाता की मर्जी कुछ और थी शिशु जन्म के महज दस दिनो उपरातं ही माता का निधन हो गया ऐसे मै पिता द्वारा लालनपोषण असभवं प्रतीत जान बच्चे के मामा मामी बरभाठां निवासी श्री राजकुमार पटेल व श्री मति पटेल जी के द्वारा शिशु के लालनपालन का जिम्मा अपने ऊपर ले लिया।

जैसा कि ज्ञात है हम सभी को कि शिशु के लालनपालन मै माता का दुध अमृततुल्य होता है किन्तु ममता विहीनता उपरातं चिकित्सक परामर्श के नेशैले नेस्टोजैन दुध पाऊडर पिलाया जा रहा हैजिसकी व्यवस्था का जिम्मा टीम एस.जे आर ने यह बीडा उठाया। आज शिशु के नव माता पिता के अनुरोध व हमारी टीम की पहल पर मोहल्लेवासीयो की उपास्थिति मै बालक का अन्नप्राशन कार्यक्रम कर बालक को उपहार स्वरुप खिलौने, नवीन वस्त्र, व नवीन बरतन सहित टीम परिवार ने आशीर्वाद प्रदान कर ईश्वर से उज्जवल भविष्य की कामना की गई।