कोरबा/बांगों 25 सितम्बर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : बांगों थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पोंडी उपरोड़ा निवासी समारू दास रोहिदास की पैनी गनेशी बाई रोहिदास उम्र लगभग 28 वर्ष दिनांक 25 अगस्त दोपहर से घर में बिना बताए कही चली गई। समारू दास शाम जब अपने काम से घर पहुंचा तो पत्नी घर पर नही मिली तब समारू ने पत्नी की तलाश आसपास की तो कही कुछ जानकारी नही मिली। समारू के तीन बच्चे है। और बच्चे समारू के माता के घर टीवी देखने गए हुए थे। बच्चों और समारू की माँ को भी इसकी जानकारी नही थी।
समारू ने अपनी पैनी गनेशी बाई रोहिदास की पतासाजी सभी रिश्तेदारों के यहां की लेकिन कहीं कोई जानकारी नही मिली। समारू दास रोहिदास ने बताया कि उसकी पत्नी गनेशी बाई की मानसिक स्थित ठीक नही थी। समारू दास द्वारा बांगों थाना में गुमशुदा की शिकायत भी दर्ज करा दी है लेकिन पुलिस द्वारा खोजबीन के बाद भी गनेशी बाई रोहिदास का कोई सुराग नही मिला है।
समारु दास रोहिदास ने लोगो से अपील की है कि उसकी पत्नी गनेशी बाई रोहिदास यदि किसी को कहीं भी दिखाई दे और यदि कुछ उसका पता चले तो वो इसकी सूचना बांगों थाना के इस नं 8120817267, 9353253072 पर सूचना दे सकते हैं। तथा समारू के मोबाइल न 9303311647, 7049832304 पर जानकारी दे सकतें है।