कटघोरा : एकता परिषद जिला कोरबा और महात्मा गांधी सेवा आश्रम ग्वालियर के संयुक्त तत्वाधान में.. कानूनी प्रशिक्षण का दो दिवसीय आयोजन सम्पन्न.

कोरबा/कटघोरा 9 अक्टूबर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : रायपुर से आए हुए मुख्य प्रशिक्षक प्रखर जैन व बार रूम कटघोरा के अधिवक्ता लाल दास महंत के द्वारा इस प्रशिक्षण में उपस्थित जिसमें विकासखंड उदयपुर, सरगुजा विकासखंड कोरबा एवं पोड़ी उपरोड़ा के सरपंच, वन अधिकार समिति के अध्यक्ष साथियों को वन अधिकार व पेसा कानून से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में वन अधिकार के तहत चारों प्रकार के अधिकार जिसमें समुदायिक वन संसाधन का भी अधिकार महत्वपूर्ण है। ग्राम सभा को अधिक सशक्तिकरण करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन की मंशा के अनुरूप पेसा कानून का भी विस्तार से प्रशिक्षण में आए हुए साथियों को अवगत कराया जा रहा है।

पेसा कानून पंचायत सशक्तिकरण का एक प्रमुख कानून के रूप में छत्तीसगढ़ में 8 अगस्त से शुरुआत हो चुका है। जनप्रतिनिधियों को इसकी जानकारी व उसके मार्गदर्शिका का सही से उपयोग नहीं होने के कारण पंचायत के सशक्तिकरण में कुछ परेशानी हो रही थी। उसको विषय पर मुख्य प्रशिक्षक प्रखर जैन के द्वारा विस्तार से बताया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य वर्षों से काबिज जंगल जमीन में रहने वाले वनवासियों, अन्य परंपरागत वन वासियों साथियों को उनको उनका हक अधिकार सुनिश्चित कराना है। इसी तरह वन संसाधन का अधिकार प्राप्त कर अपनी कार योजना स्वयं ग्रामसभा बनाएं और आर्थिक स्वालंबन की ओर ग्रामसभा बढ़े।

अभी तक संपूर्ण कार्य वन से संबंधित वन विभाग कर रहे थे जिसके तहत समुदायिक वन संसाधन का अधिकार पत्र प्राप्त होने के बाद उक्त कार्य अब ग्राम पंचायत, ग्राम सभा के माध्यम से कर सकती है यह कानून लिखित में प्रावधान में है। यह प्रशिक्षण 8 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक गगन इन होटल कटघोरा में आयोजित किया गया इस प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत पुटी पटना के पूर्व सरपंच चंद्र प्रताप पोर्ते, सेनहा के सरपंच सहदेव सिंह उईके,सरपंच ग्राम पंचायत कर्री रोहिणी मरावी, ग्राम पंचायत डोंगर तराई, सरपंच नंदकिशोर आर्मो, सरपंच पोड़ी खुर्द मनेंद्र सिंह, सरंपच लाद रती राम मिंज, सरपंच बुधवार सिंह ओर्टी चंद्रोटी, वनाधिकार समिति के अध्यक्ष ,मया राम पंड़ो , नारद सिंह मसराम, श्रवन कुमार, जवाहर सिंह, बसंत सिंह, सहदेव कुमार, उमेद सिंह, हेमंत कुमार, बजरंग कुमार व एकता परिषद के कार्यकर्ता, इंदिरा यादव, निर्मला कुजुर , करमपाल चौहान ,बृजलाल मार्को, रुकमणी देवांगन, लिली ग्रेस कुजूर, ऊद्धेश्वर नायक, प्रमिला केरकेट्टा, बंसती दिवान अमरनाथ महंत वरिष्ठ साथी एकता परिषद के रघुवीर दास महंत और इस प्रशिक्षण के आयोजक एवं एकता परिषद प्रदेश संयोजक उत्तर छत्तीसगढ़ के मुरली दास संत शामिल रहे।